बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के संग 19 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे. ये कपल एक दूसरे को साल 2018 से डेट कर रहा था. शादी के अब कुछ दिन बाद शिबानी दांडेकर ने सोशल मीडिया पर अपना नाम बदल लिया है. अब उन्होंने शिबानी दांडेकर से शिबानी दांडेकर (Sibani Dandekar) अख्तर कर लिया है. अपने इंस्टाग्राम बायो (Instagram Bio) के अनुसार शिबानी दांडेकर अब मिसेज अख्तर बन चुकी हैं. शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर (Shibani Dandekar And Farhan Akhtar Wedding) ने खंडाला में 19 फरवरी को शादी की. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. 


शादी से पहले कभी भी फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) को उनके प्यार को छिपाते हुए नहीं देखा गया. फैंस के सामने सोशल मीडिया पर दोनों ने खुलकर अपने प्यार के रंग दिखाए हैं. मालूम हो शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर (Shibani Dandekar And Farhan Akhtar) की मुलाकात एक रियलिटी शो के दौरान हुई की. साल 2015 में आई कैन डू इट (I Can Do It) रियलिटी शो को फरहान अख्तर होस्ट कर रहे थे, वहीं शिबानी दांडेकर (Sibani Dandekar) कंटेस्टेंट थीं. शो के दौरान ही दोनों के अफेयर की चर्चाएं शुरू हो गई थीं. सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे. 




हालांकि शिबानी (Shibani) और फरहान (Farhan) ने भी अपने रिश्ते को ज्यादा समय तक नहीं छुपाया और दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार कर दिया. पहली बार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की रिसेप्शन पार्टी में शिबानी और फरहान (Shibani And Farhan) दोनों ही कपल के तौर पर पहुंचे थे. इतना ही नहीं, जब साल 2020 में शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) ने अपनी गर्दन पर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के नाम का टैटू बनवाया था तो दोनों के प्यार की खूब चर्चाए हुईं.


ये भी पढ़ें :- जब ऐश्वर्या राय और सलमान खान के ब्रेकअप पर सलीम खान ने कही थी ये बड़ी बात, इस वजह से हुए थे नाराज! 


ये भी पढ़ें :- गंगूबाई काठियावाड़ी पर कंगना रनौत के कमेंट पर आलिया भट्ट ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, ऐसी बात कहकर दिया जोरदार जवाब