शिबानी दांडेकर को रास नहीं आया 'मिसेज अख्तर' का टैग ! शादी के कुछ दिन बाद ही किया ये बड़ा काम
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) से शादी के करीब एक हफ्ते बाद ही शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से मिसेज अख्तर का टैग हटा लिया है.
![शिबानी दांडेकर को रास नहीं आया 'मिसेज अख्तर' का टैग ! शादी के कुछ दिन बाद ही किया ये बड़ा काम Shibani Dandekar Removes mrs akhtar from her instagram bio after one week of marriage with farhan akhtar शिबानी दांडेकर को रास नहीं आया 'मिसेज अख्तर' का टैग ! शादी के कुछ दिन बाद ही किया ये बड़ा काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/03/effb31470f70a98b57466de77b6c9e5f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) ने 19 फरवरी को शादी की थी. फरहान और शिबानी (Farhan Akhtar and Shibani Dandekar Marriage) की शादी की तस्वीरों ने भी खूब सुर्खियां इंटरनेट पर बटोरी हैं. फरहान और शिबानी (Shibani Dandekar Instagram) दोनों ने ही अपने खास दिन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. शिबानी (Shibani Dandekar Wedding Photos) ने शादी के तुरंत बाद ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का बायो चेंज कर उसमें 'मिसेज अख्तर' जोड़ लिया था लेकिन एक्ट्रेस को ये टैग लगता है कुछ खास पसंद नहीं आया है. जी हां... शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar Akhtar) ने शादी के कुछ ही दिनों बाद इंस्टाग्राम बायो से मिसेज अख्तर हटा लिया है.
दरअसल, शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar Wedding) ने शादी के बाद अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नाम शिबानी दांडेकर-अख्तर कर दिया था, साथ ही डिटेल्स में प्रोड्यूसर, प्रेजेंटेटर, एक्ट्रेस, सिंगर और मिसेज अख्तर लिखा था. अब शिबानी (Shibani Dandekar Instagram) ने एक बार फिर से अपना इंस्टाग्राम बायो एडिट कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपने बायो में से 'मिसेज अख्तर' हटा दिया है. शिबानी (Shibani Dandekar) के बायो एडिट करने के पीछे क्या कारण है यह तो वह ही जानती हैं.
शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar Farhan Akhtar) ने हाल ही में अपनी सास यानी शबाना आजमी (Shabana Azmi) की नई वेब सीरीज का टीजर भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. शिबानी ने शबाना आजमी (Shabana Azmi Instagram) को टैग करते हुए अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर की थी. इससे पहले शबाना आजमी ने भी अपने सोशल मीडिया पर फैमिली फोटो शेयर करते हुए शिबानी का अख्तर (Farhan Akhtar Family) परिवार में वेलकम किया था. शबाना आजमी और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) का सास-बहू वाला बॉन्ड सोशल मीडिया पर खूब वाह-वाही लूट रहा है.
रानी चटर्जी ने ग्लैमरस अवतार में बरपाया कहर, फोटोज देख फैंस के उड़ गए होश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)