TikTok के टॉप 50 सेलिब्रिटीज़ में शुमार हुईं शिल्पा शेट्टी, हुए 1.73 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोवर्स
आनंद और खुशी बिखेरते हुए शिल्पा ने टिकटॉक पर अपने 1.73 करोड़ फॉलोवर्स बना लिए हैं. वैश्विक स्तर पर उनका अकाउंट शीर्ष 50 में शामिल है, उनके साथ ही हॉलीवुड हस्ती द रॉक (2.42 फॉलोवर्स), विल स्मिथ (2.31 करोड़), सेलेना गोमेज (1.84 करोड़) भी इसमें शामिल हैं.
![TikTok के टॉप 50 सेलिब्रिटीज़ में शुमार हुईं शिल्पा शेट्टी, हुए 1.73 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोवर्स Shilpa Shetty among TikTok's top 50 celebrities, more than 1.73 crore followers TikTok के टॉप 50 सेलिब्रिटीज़ में शुमार हुईं शिल्पा शेट्टी, हुए 1.73 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोवर्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/16190909/pjimage-9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने मजेदार और सैसी वीडियो के साथ टिकटॉक की दुनिया में शीर्ष 50 में अपनी जगह बना ली है. इस कठिन समय में आनंद और खुशी बिखेरते हुए शिल्पा ने टिकटॉक पर अपने 1.73 करोड़ फॉलोवर्स बना लिए हैं. वैश्विक स्तर पर उनका अकाउंट शीर्ष 50 में शामिल है, उनके साथ ही हॉलीवुड हस्ती द रॉक (2.42 फॉलोवर्स), विल स्मिथ (2.31 करोड़), सेलेना गोमेज (1.84 करोड़) भी इसमें शामिल हैं.
इस बारे में शिल्पा ने कहा, हम सभी एक असामान्य और अजीब स्थिति में हैं. यह चीज मुझे परेशान करती है कि वायरस के अलावा अन्य बहुत कम ऐसा है जो पॉजिटिव है! इस संकट के बीच में एक राहत के तौर पर मैंने इन वीडियो के साथ खुद का मनोरंजन करने का फैसला किया और यहां तक कि अपने पति को भी इसमें शामिल किया और उन्हें बलि का बकरा बनाया, क्योंकि वह एकमात्र अभिनेता थे, जो मुझे इस लॉकडाउन में मिले.
अभिनेत्री टिकटॉक पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिनों अपनी मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं, हाल ही में शिल्पा ने एक वीडियो शेयर किया था जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिल्पा अपने पति राज कुंद्र के साथ नजर आ रही हैं.
View this post on InstagramEveryone needs a lil bit of cheer up !😅🤪 #saturdaysmiles #happiness #comedy #weekend #saturday
इस वीडियो को शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस पति राज कुंद्रा के साथ सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं. शिल्पा वीडियो की शुरुआत में पति राज कुंद्रा से कहती हैं ये तुम्हारे लिए है. फिर वह गाना शुरू करती हैं जिसे सुनकर राज खुश होते हैं, लेकिन इसके बाद उनके गाने के सुर बहुत तेज हो जाते हैं वो तेज..तेज चिल्लाने लगती हैं..ये देखकर राज सोफे से निचे गिर जाते हैं. दोनों का ये मजेदार टिक टॉक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. फैन्स कमेंट कर इस मेजदार वीडियो की तारीफ कर रहे हैं.
यहां पढ़ें
कोरोना संकट से जूझ रहे दिहाड़ी मजदूरों की मदद करेंगी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा
माधुरी दीक्षित की फिल्म का ये मशहूर गाना क्यों शूट हुआ था शाहरुख़ खान के घर में? जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)