बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों सोनी टीवी के रिएलिटी शो 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' में बतौर जज नज़र आ रही हैं. शो में इस वीकेंड फेमस फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी मेहमान बनकर नज़र आने वाले हैं. सोनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपकमिंग एपिसोड के कुछ प्रोमो शेयर किए हैं जिसमें शिल्पा रोहित के साथ जमकर मस्ती दिख रही हैं. इस मस्ती-मस्ती में कभी शिल्पा रोहित के ऊपर कांच की बोतल तोड़ देती हैं तो कभी उन्हें किक मार देती हैं. प्रोमो इतने मज़ेदार हैं तो सोचिए एपिसोड कितना मज़ेदार होने वाला है.
शिल्पा ने रीक्रिएट किया 'तंगाबली'
एक प्रोमो में शिल्पा, रोहित शेट्टी के साथ उनकी सुपरहिट फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' का मज़ेदार सीन 'तंगाबली' रीक्रिएट करती नज़र आ रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि शो को दूसरे बादशाह करते हैं कि उन्हें डेजावू हो रहा है और शिल्पा और रोहित उन्हें तंगाबली सीन करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद रोहित और शिल्पा वो सीन सच में रीक्रिएट करते हैं. रोहित शाहरुख बनते हैं और शिल्पा...दीपिका. वीडियो में दिख रहा है कि दोनों बकायदा बेड पर लेटे हुए हैं और शिल्पा...तंगाबली वाला डायलॉग दोहराती हुई उठतीं. रोहित...शाहरुख की तरह डरे सहमे से नज़र आते हैं और तभी शिल्पा उन्हें बिल्कुल उसी तरह किक मारती हैं जैसे दीपिका ने शाहरुख को मारी थी. दोनों को ये सीन करते देख सबका हंसते-हसंते बुरा हाल हो जाता है. देखें वीडियो.
शिल्पा शेट्टी ने रोहित शेट्टी पर फोड़ी बोतल
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें शिल्पा कुछ ऐसा करती नजर आ रही हैं जैसा उनमे कोई उम्मीद नहीं करता. शिल्पा रोहित शेट्टी को बुलाती हैं लेकिन वो बादशाह से बात करते हुए बिजी दिखते हैं. जब काफी बुलाने पर भी रोहित नहीं सुनते तो शिल्पा हाथ में कांच की बोतल पकड़ती हैं और रोहित के हाथ पर फोड़ देती हैं. ये देख हर कोई चौंक जाता है. वहीं हैरान और परेशान रोहित शेट्टी के मुंह से अचानक निकल पड़ता है – पागल है क्या?