Raj Kundra missing from Shilpa Shetty Pooja: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने बेटे वियान (Viaan) और समीषा (Samisha) के साथ घर में पूजा करती नज़र आ रही हैं. इस दौरान शिल्पा, वियान और समीषा के साथ पूरा स्टाफ भी मौजूद है लेकिन राज कुंद्रा नज़र नहीं आ रहे हैं. वीडियो में शिल्पा और उनके बच्चे मैचिंग ऑरेंज रंग के आउटफिट्स पहने दिखाई दे रहे हैं.
शिल्पा और वियान आरती गा रहे हैं जबकि समीषा घंटी बजा रही हैं और काफी क्यूट नज़र आ रही हैं. शिल्पा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, मेरा मंडे मोटिवेशन...मेरे बच्चे और आस्था. कुछ चीज़ें अगली जनरेशन को तब तक नहीं समझाई जा सकती हैं जब तक वो उन्हें खुद के सामने होते हुए ना देखें. मेरे लिए ये जरुरी है कि मेरे बच्चे भी उन्हीं संस्कारों के साथ बड़े हों जो मेरे पेरेंट्स ने मेरे अंदर डाले हैं. मैं हमेशा बच्चों के अंदर आस्था के बीज बचपन से ही डालना चाहती थी क्योंकि आस्था हमें और मजबूत बनाती है और जब हम बड़े होते हैं तो हमें ज़िंदगी के अनुभव और बेहतर ढंग से लेना सिखाती है. आप सभी को हैप्पी मंडे.''
आपको बता दें कि शिल्पा सोशल मीडिया पर पिछले कुछ समय से काफी एक्टिव हैं और अपने बच्चों के साथ कई पोस्ट शेयर कर रही हैं लेकिन उन्होंने अब तक राज कुंद्रा के साथ कोई भी पोस्ट शेयर नहीं की है. राज पोर्न फिल्म केस में ज़मानत पर जेल से बाहर आ चुके हैं लेकिन इसके बाद से शिल्पा के साथ ना ही पब्लिकली और ना ही सोशल मीडिया पर कहीं नज़र आए हैं. राज पर इसी साल जुलाई में पोर्न कारोबार में लिप्त होने के आरोप लगे थे जिसके बाद उन्हें 18 जुलाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें तकरीबन 2 महीने जेल में रहने के बाद जमानत मिली थी.
Shilpa Shetty पहुंचीं सैलून, ब्लैक टॉप और स्कर्ट में दिखीं खूबसूरत, पैपराजी को दिए शानदार पोज