(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shilpa Shetty Yoga Video: घर के गार्डन में Shilpa Shetty ने किया योगा, बोलीं – ‘खुद के योद्धा बनें, ये योग से ही होगा’
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने ये जो वीडियो शेयर की है उसमें वो योगा करती दिखाई दे रही हैं. और इस वीडियो के साथ उन्होंने एक स्ट्रॉन्ग मैसेज भी शेयर किया है.
Shilpa Shetty Share Yoga Video: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इस दौरान कितने मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं ये हर कोई जानता है. उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पिछले एक महीने से जेल की सलाखों में बंद हैं. शुरूआत में भले ही शिल्पा ने घर से निकलना बंद कर दिया था लेकिन अब वो मजबूती से खड़ी हुईं नजर आ रही हैं. वो काम पर जा रही हैं और अपने डेली रूटीन को फॉलो कर रही हैं. इतना ही नहीं सोमवार को उन्होंने अपनी एक वीडियो शेयर कर बता दिया कि वो खुद की वॉरियर हैं और अपनी लड़ाई खुद मजबूती से लड़ेंगीं.
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी ने ये जो वीडियो शेयर की है उसमें वो योगा करती दिखाई दे रही हैं. और इस वीडियो के साथ उन्होंने एक स्ट्रॉन्ग मैसेज भी शेयर किया है. इस वीडियो में शिल्पा वीरभद्रासन, अथर्ववेद, मलासन और डायनेमिक हीप जैसी एक्सरसाइज करतीं नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन में लिखा – आप अपने खुद के योद्धा बने, क्योंकि आप खुद के लिए काफी हैं ताकि अपनी जिंदगी में सकारात्मकता ला सकें. चाहे जीवन में कोई भी दौर हो खुशी हो या फिर मुश्किल, मैं हमेशा योग करती हूं, इससे ऊर्जा भी बनी रहती है और इंसान पॉजीटिव भी रहता है.
सुपर डांसर चैप्टर 4 में की मजबूत वापसी
बीते हफ्ते शिल्पा शेट्टी ने काम पर लौटने का भी फैसला किया. उन्होंने राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद पब्लिक अपीयरेंस से दूरी बना ली थी और तो और वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी नजर नहीं आ रही थीं. लेकिन अब उन्होंने काम पर लौटने का फैसला कर लिया है. वो बीते हफ्ते सुपर डांसर चैप्टर 4 में नजर आई थीं जहां शो में उनका दमदार वेलकम किया गया. जिसे देखकर वो भावुक भी नजर आईं इस दौरान उनकी आखें भी नम हो गईं लेकिन उनके साथी जजों ने उनकी हिम्मत बंधाई.
ये भी पढ़ेंः Bigg Boss OTT: शिल्पा शेट्टी का वीडियो मैसेज देख भावुक बहन शमिता शेट्टी, आंख से निकले आंसू
ये भी पढ़ेंः Super Dancer Chapter 4 के सेट पर टूटा Shilpa Shetty के सब्र का बांध, खूब छलके आंसू, साथी जजों ने संभाला