डार्क पिंक ड्रेस और हाई हील्स पहन Shilpa Shetty ने किया ज़बरदस्त डांस, दिए इतने मस्तीभरे एक्सप्रेशन, देखें वीडियो
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने ये वीडियो इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है और लिखा है, Vibing “In Da Getto.वीडियो में शिल्पा डार्क पिंक ड्रेस और मैचिंग कलर की हाई हील्स पहनी दिख रही हैं.
![डार्क पिंक ड्रेस और हाई हील्स पहन Shilpa Shetty ने किया ज़बरदस्त डांस, दिए इतने मस्तीभरे एक्सप्रेशन, देखें वीडियो Shilpa Shetty grooves to vibing the getto song with amazing expression डार्क पिंक ड्रेस और हाई हील्स पहन Shilpa Shetty ने किया ज़बरदस्त डांस, दिए इतने मस्तीभरे एक्सप्रेशन, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/20/cc2f430424fcd9e94883a455c050ceb2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shilpa Shetty Video: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों काम के सिलसिले में गोवा में हैं. इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह डांस करती नज़र आ रही हैं. शिल्पा किसी इंग्लिश गाने पर थिरक रही हैं और डांस करते हुए शिल्पा मजेदार एक्सप्रेशन देती नज़र आ रही हैं. शिल्पा ने ये वीडियो इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है और लिखा है, Vibing “In Da Getto.वीडियो में शिल्पा डार्क पिंक ड्रेस और मैचिंग कलर की हाई हील्स पहनी दिख रही हैं.
View this post on Instagram
इससे पहले शिल्पा ने अपने गोवा ट्रिप के कुछ वीडियो शेयर किए थे. इसमें उन्होंने गोवा डायरी और वर्क मोड जैसे हैशटैग्स यूज़ किए थे और ये संकेत दिए थे कि वह जल्द अपने नए प्रोजेक्ट का अनाउंसमेंट कर सकती हैं. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले शिल्पा अपने नए हेयरकट के चलते सुर्खियों में थीं. उन्होंने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने दिखाया था कि उन्होंने कैसे अंडरकट करवाया है. उन्होंने बताया कि इस हेयरकट के वक्त उनसे ज्यादा उनका हेयरस्टाइलिस्ट डरा हुआ था.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा सुपर डांसर चैप्टर 4 की जज बनी नज़र आई थीं जिसका कुछ दिनों पहले ही फिनाले हुआ है. फिनाले में शिल्पा ने बेहतरीन डांस परफॉरमेंस देकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसी साल शिल्पा ने फिल्म हंगामा 2 से बॉलीवुड में 14 साल बाद वापसी की थी. फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले ही शिल्पा के पति राज कुंद्रा को पुलिस ने पोर्न फिल्मों के कारोबार में लिप्त होने के आरोपों के चलते न्यायिक हिरासत में ले लिया था. दो महीने तक जेल की हवा खाने के बाद राज कुंद्रा को जमानत मिल गई थी जिसके बाद वो घर लौट गए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)