Raj Kundra Case: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को पोर्नोग्राफी मामले राहत मिली है. अग्रिम जमानत मांग रहे कुंद्रा की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने 4 हफ्ते के लिए रोक लगा दी है. इसे लेकर महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी भी कर दिया है. राज कुंद्रा ने कोर्ट को बताया था कि उन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया गया था. इस केस में ज़मानत मिल चुकी है. अब उसी से मिलती एक और एफआईआर दर्ज हुई है.
पिछला कुछ समय शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के परिवार के लिए काफी मुश्किल भरा रहा है. पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार होने के बाद अब राज कुंद्रा को राहत की सास मिली है. शिल्पा शेट्टी के पति पर अश्लील फिल्मों को प्रोड्यूस और मोबाइल एप के जरिए ऑन एयर करने का मामला दर्ज है, जिसमें 60 दिनों तक राज कुंद्रा जेल में रहे, राज कुंद्रा को 60 दिन बाद अदालत से जमानत मिली.
जेल से रिहा होने के बाद शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा को भगवान के दरबार में माथा टेकने के लिए ले गई थीं. इसके साथ ही जब राज कुंद्रा जेल में तब भी शिल्पा शेट्टी माता वैष्णो के दरबार में अरदास लेकर पहुंची थीं.
विक्की कौशल को यूं प्रोटेक्ट करती दिखीं पत्नी कैटरीना कैफ" width="873" height="655" />