Super Dancer Chapter 4: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 की जज हैं. शिल्पा शेट्टी ने इस शो से कुछ दिनों के लिए ब्रेक लिया था. एक्ट्रेस अपने पति की गिरफ्तारी के कारण शो से ब्रेक पर थीं. वहीं कुछ दिनों पहले फिल्म निर्माता और उनके सह जज अनुराग बसु ने कहा कि, कैसे वो शिल्पा शेट्टी को शो के सेट पर याद करते हैं. हालांकि उन्होंने ये भी बताया था कि, उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि शिल्पा शेट्टी शो के सेट पर कब वापस आएंगी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शिल्पा जल्द ही शो में वापस दिखाई देंगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिल्पा शेट्टी वापस एक्शन में आ गई हैं और आज के एपिसोड की शूटिंग करेंगी. शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी मामले में शामिल होने के आरोपों के बाद मीडिया की चकाचौंध से दूर थीं. शिल्पा ने 20 जुलाई को शो की शूटिंग छोड़ दी थी और लगभग एक महीने के बाद शिल्पा आज एपिसोड की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म निर्माता ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘हां, बिल्कुल हम शिल्पा को सेट पर बहुत मिस करते हैं. हम सभी के बीच एक बॉन्डिंग है, जो शो का हिस्सा हैं. साथ ही पर्दे के पीछे के लोग और कोरियोग्राफर भी शामिल हैं. हम एक छोटा परिवार हैं और जब एक व्यक्ति आसपास नहीं होता है, तो बहुत मुश्किल होता है. शिल्पा हमें प्यारी हैं.’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘हां मैंने उन्हें मैसेज कर पूछा कि वो शो में कब वापस आएंगी लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. मुझे कोई जानकारी नहीं है. मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है. हम यही बोलते हैं कि वो जल्द से जल्द शो में वापस आएं. मैं बस आगे देख रहा हूं.’
पिछले कुछ हफ्तों से सुपर डांसर चैप्टर 4 में शिल्पा शेट्टी की जगह करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्रे से लेकर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा दिखाई दिए हैं.
Sangeeta Bijlani ने Terence Lewis के साथ Super Dancer 4 के मंच पर किया जबरदस्त डांस, देखें Video
इस हफ्ते भी Super Dancer 4 की शूटिंग नहीं कर पाईं Shilpa Shetty, यह स्टार्स बतौर गेस्ट आएंगे नज़र!