बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने अंदाज और अपने डांस के लिए खूब जानी जाती हैं. शिल्पा ने बॉलीवुड फिल्मों में कई स्पेशल सॉन्ग्स भी किए हैं, जिसने धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. अब एक्ट्रेस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.


जी हां, शिल्पा शेट्टी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह पिंक ड्रेस में अपने आइकॉनिक सॉन्ग 'मैं आई हूं यूपी-बिहार लूटने' (Main Aai Hoon UP Bihar Lootne) पर  धमाकेदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Viral Video) के डांस को देख वहां मौजूद सभी लोग उनके साथ मंच पर डांस करने चले आते हैं.





वीडियो में शिल्पा शेट्टी का स्टाइल और उनका डांस वाकई कमाल का लग रहा है. यही नहीं उनके डांस के साथ-साथ उनके एक्सप्रेशंस और उनका अंदाज काफी जबरदस्त लग रहा है. शिल्पा शेट्टी का यह थ्रोबैक डांस वीडियो डांस रिएलिटी शो 'डांस प्लस 4' के दौरान का है, लेकिन यह इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो को लेकर फैंस भी कमेंट करते नहीं थक रहे हैं. यह गाना फिल्म 'शूल' (Shool) का है. एक समय पर शिल्पा शेट्टी ने मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने गाने पर ठुमके लगाकर लोगों को झुमाकर रख दिया था. तब से लोगों के दिमाग पर जो यह गाना छाया, उसका क्रेज आज तक बरकरार है. 1999 में रिलीज हुए गाने ‘मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने’ में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने जिस तरह से ठुमके लगाए थे, वैसा शायद ही कोई और लगा सकता है.


यह भी पढ़ें- जब इस हसीना ने पार कर डाली सारी हदें, 51 की उम्र में अपने से 25 साल छोटे एक्टर संग दिए थे पसीने छुड़ा देने वाले सीन्स


किस अंधेरे में गुम हो गईं वीराना की वो खूबसूरत जैस्मिन, रातों-रात लाखों लोगों के दिमाग पर छा गई थीं