साल 2020 पूरी दुनिया के लिए एक काला साल रहा. कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरी दुनिया में करोड़ों लोगों की मौतें हुई हैं. इससे भारत भी अछूता नहीं रहा. यहां भी कोरोना महामारी का असर देखने को मिला और देश में लॉकडाउन लगा. लॉकडाउन के दौरान हर काम ठप हो गया. फैक्ट्रियां, कंपनियां और मॉल्स सब बंद हो गए. यहां तक बॉलीवुड इंडस्ट्री भी बंद हो गई.
देश में लोगों के घर से बाहर निकलने और फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगी. लंबे वक्त अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई लेकिन इस दौरान लोग घर में बैठे-बैठे बोर हुए. अब माहौल सामान्य होता जा रहा है. लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं और घूमने जा रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स कहां पीछे रहने वाले हैं. बिपाशा बासु, तापसी पन्नू, सान्या मल्होत्रा, काजल अग्रवाल, नेहा धूपिया समेत कई कलाकार मालदीव वेकेशन एन्जॉय करके हाल ही में आए हैं.
अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी मालदीव में अपने पति राज कुंद्रा और दोस्तों के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. शिल्पा शेट्टी ने पिछले दो दिनों से मालदीव की ट्रिप की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं. कुछ घंटे पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो समुद्र किनारे रेत पर बैठी नजर आ रही हैं. उन्होंने तेंदुआ प्रिंट वाली बिकिनी पहनी हुई है.
यहां देखिए शिल्पा शेट्टी का इंस्टाग्राम पोस्ट-
शिल्पा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,"ऐसा लगता है कि... जैसे तरंगे बना रही हूं." इसके साथ ही उन्होंने कई इमोजी भी इसमें शामिल कए हैं.इस वीडियो में शिल्पा समुद्र किनारे पड़ी रेत की तरफ देख रही हैं, जबकि पीछे समुद्र की लहरें आना-जाना कर रही हैं. इसमें उन्होंने एक म्यूजिक भी एड किया है.
यहां देखिए राज कुंद्रा का इंस्टाग्राम पोस्ट-
राज कुंद्रा ने शेयर की तस्वीरें
वहीं, उनके पति राज कुंद्रा ने भी शिल्पा शेट्टी के साथ वाली तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इन तस्वीरों में राज और शिल्पा काफी खुश दिखाई दे रहे हैं और फोटो के लिए बेहतरीन पोज दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
'दृश्यम 2' के हिंदी रीमेक की खबर पक्की, अजय देवगन के साथ फिर नज़र आएंगी तब्बू