Shilpa Shetty ने कोरोना महामारी से बचने के लिए बताया ये उपाय, पोस्ट में लिखी ये बात
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने हम सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत चिंता का विषय बन गए हैं. हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने एक पोस्ट शेयर करके ये बात लिखी है.
देश में एक साल से अधिक समय से सक्रिय कोरोना वायरस के मामलों ने हमें सोचने पर मजबूर कर दिया है. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी चिंता का विषय बन गई है. इनसे बचने के लिए लोग बड़े पैमाने पर लोगों की भी मदद कर रहे हैं. इसके अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स भी मदद के लिए आगे आए हैं. लोग न केवल इस स्थिति से शारीरिक रूप से परेशान हो रहे हैं, बल्कि ये मानसिक स्वास्थ्य पर भी गहरा प्रभाव डाल रहा है. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए बॉलीवुड की 45 साल की अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है.
View this post on Instagram
इस पोस्ट में एक फोटो भी है, जिसमें वो पहाड़ों पर ध्यान लगाए बैठी हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने एक काले रंग का क्रॉप टॉप कैरी किया. इस फोटो के साथ अभिनेत्री ने लिखा, ‘हम सभी अपने आस-पास की वास्तविक स्थिति के बारे में देख और पढ़ रहे हैं और ये स्थिति मन को परेशान कर रही है. ये खबर हर समय दिमाग में गूंजती रहती है और ये सब और डिप्रेस करती है. दूसरी ओर हम देखते हैं कि कुछ लोग तो जागरूक भी नहीं हैं. कुछ लोग COVID रोगियों के लिए भोजन पका रहे हैं. ये सब देखकर किसी को राहत महसूस होती है. यदि हम किसी के लिए कुछ कर सकते हैं तो हमें निश्चित रूप से कुछ करना चाहिए. यदि हम कुछ नहीं कर सकते हैं तो अफवाहों और परेशानियों को न बढ़ाएं. थोड़ी देर के लिए संगीत सुनें, गहरी सांस लें और विश्वास करें कि यहां सब कुछ बेहतर होगा. आज में जीते हैं. हम मिलकर इस मुसीबत को दूर करेंगे. हम इस समय से बेहतर कल की ओर बढ़ेंगे. विश्वास और आशा है कि अब हमें क्या चाहिए.’
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी ने पिछले सप्ताह एक वीडियो भी साझा किया था. जिसमें वो काफी भावुक दिखाई दे रही थी. इस वीडियो के साथ उन्होंने कहा कि मैं देश में कोरोना की स्थिति को देखकर बहुत परेशान हूं. कहीं बच्चा अपने माता-पिता को खो रहा है तो कहीं माता-पिता अपने बच्चे को खोने के दर्द में हैं. किसी को ऑक्सीजन नहीं मिल रही है तो कोई भूख से पीड़ित है. इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टरों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हमें लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. हमें मिलकर इस समस्या को पूरा करना होगा. इसके साथ ही उन्होंने अपील की कि जो लोग मदद करना चाहते हैं. वो कर सकते हैं. जो बने हैं, उन्हें दान देना चाहिए.