Bigg Boss OTT Finale: मनोरंजन शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) अपने समापन पर पहुंच गया है. अब जल्द पता चलेगा कि रियलिटी शो का विजेता कौन है. शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) शो के फाइनलिस्ट में से एक हैं और शो के आखिरी दिन उनकी बहन शिल्पा (Shilpa) ने घर में रहने की टाइमलाइन का एक मनमोहक वीडियो साझा किया. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty News) शो में बेहतरीन भूमिका निभाने के लिए अपनी बहन की बार-बार सराहना करती रही हैं. हाल ही में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Show) ने वीडियो में कहा कि वो जानती हैं की उनकी छोटी बहन सीजन की विजेता बनेगी.’
शिल्पा शेट्टी अपनी बहन ‘Tunki’ उर्फ शमिता शेट्टी के साथ एक बेहतरीन बॉन्ड शेयर करती हैं. बिग बॉस ओटीटी शो में शमिता शेट्टी को अपने आप पर बहुत गर्व है और वो अपनी गेम पर काफी विश्वास रखती है. शो के होस्ट करण जौहर भी अपने इस शो को लेकर काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं. वहीं शिल्पा शेट्टी ने शो के फिनाले से ठीक एक दिन पहले अपनी बहन का एक वीडियो साझा किया, जिसमें उनकी बहन शो में टॉप 5 में पहुंच गई है और इसके लिए शिल्पा शेट्टी ने उनकी सराहना की है. वीडियो में उन्होंने शमिता शेट्टी के अच्छे और खुशी के पलों को शेयर किया है.
शिल्पा शेट्टी ने अपनी बहन की वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मेरी Tunki टॉप 5 में है और मैं बहुत गर्व बहन महसूस कर रही हूं. बिग बॉस के घर के अंदर इस सफर के माध्यम से उनकी ईमानदारी देखकर खुशी है. आप पहले से ही मेरी विनर हैं मेरी बहन. मैं आशा करती हूं कि आप सभी उसे बिग बॉस विजेता बनाएंगे. आइए इसे पूरा करते हैं. शमिता शेट्टी को वोट करने के लिए मेरे इंस्टास्टोरीज़ पर जाएं.’
Bigg Boss OTT: Raqesh Bapat की एक्स वाइफ Ridhi Dogra ने उनके और शमिता के कनेक्शन को लेकर कही ये बात
जब Shamita Shetty ने रोकर अपनी मां से पूछा- जीजू Raj Kundra कैसे हैं?