Celebs Organic Farming: Salman Khan से लेकर Shilpa Shetty तक, ये सेलेब्स घर पर उगा रहे आलू-टमाटर
Celebs Do Farming: सलमान खान (Salman Khan) से लेकर प्रीति जिंटा (Preity Zinta) समेत कई सेलेब्स अपने घरों पर फल और सब्जियां उगाते हैं.
Celebs Fruits and Vegetable Farming: बॉलीवुड के कई सितारों (Bollywood Celebs) ने अपने खान-पान से लेकर फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं. फिटनेस का ध्यान रखने के लिए वह ऑर्गेनिक फूड पर फोकस करते हैं. कई सेलेब्स ने तो अपने घरों में फल और सब्जियां उगानी शुरू कर दी हैं. घर के गार्डन से लेकर फॉर्म्स में सेलेब्स आलू-टमाटर जैसी चीजें उगा रहे हैं. हाल ही में कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया (Social Media) पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करके अपने इस शौक के बारे में फैंस को बताया था.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)- एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके अपने घर के गार्डन के बारे मे बताया था जिसमें वह सब्जियां उगा रही हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने घर में बिना मिट्टी वाली गार्डनिंग कर रही हैं, जिसे हाइड्रोपोनिक्स कहा जाता है.
सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)- फैमिली मैन 2 में राजी के किरदार से इंप्रेस कर देने वाली सामंथा वैजिटेरियन डाइट लेती हैं. सामंथा (Samantha) अपने घर में ही माइक्रोग्रीन्स उगाती हैं.
प्रीति जिंटा (Preity Zinta)- एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले अपने फॉर्म का वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह ऑफिशियली किसान बन गई हैं. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) का वह वीडियो उनके सेब के फॉर्म से था. सेब के अलावा प्रीति के फॉर्म में स्ट्राबैरी, ऑरेंज, पीच, अमरूद और टमाटर उगाए जाते हैं.
दिया मिर्जा (Dia Mirza)- एक्ट्रेस ने अपने घर के गार्डन में अमरूद उगा रही हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने अपने होम गार्डन में उगे अमरूदों की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
सलमान खान (Salman Khan)- एक्टर भी अक्सर अपने फॉर्म में खेती के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
एम.एस धोनी (M.S Dhoni)- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahender Singh Dhoni) अपने रांची के फॉर्म हाउश में ऑर्गेनिक फल और सब्जियां उगाते हैं. क्रिकेटर के फॉर्म में उगने वाले फल औऱ सब्जियों की लोकल मार्केट में खूब डिमांड होती है.