Shilpa Shetty Opened Up About Sister Shamita Shetty Debut: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) वैसे तो आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं, कभी अपने किसी प्रोजेक्ट को लेकर तो कभी किसी कंट्रोवर्सी को लेकर. इसी बीच हम आपको शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के एक पुराने इंटरव्यू के बारे में बताएंगे जिसकी खूब चर्चा हुई थी. इस इंटरव्यू में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Sister) ने अपनी बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के बॉलीवुड में डेब्यू के बाद जो कुछ कहा था उसे सुन आप भी आश्चर्य में पड़ जाएंगे. दरअसल, शमिता (Shamita's Debut) के डेब्यू के बाद शिल्पा (Shilpa) को लगने लगा था कि अब उन्हें बॉलीवुड में शायद ही कोई काम देगा और वो बेरोजगार ही रह जाएंगी. 


शमिता को मिला था IIFA का स्टार डेब्यू ऑफ़ द ईयर अवार्ड 


शिल्पा (Shilpa) की सोच के पीछे एक बड़ी वजह भी थी जिसके बारे में एक्ट्रेस ने खुलकर इस इंटरव्यू में बताया था. शिल्पा के अनुसार, ‘शमिता (Shamita) दिखने में अच्छी थीं, साथ ही वो बेहतरीन डांसर थीं ऐसे में मुझे लगा था कि उन्हें बॉलीवुड में हाथों-हाथ लिया जाएगा’. शिल्पा (Shilpa) ने आगे यह भी बताया था कि शमिता के बॉलीवुड में सफल डेब्यू के बाद वे इनसिक्योर हो गईं थीं. आपको बता दें कि शमिता ने साल 2000 में आई फिल्म ‘मोहब्बतें’ से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए शमिता को IIFA का स्टार डेब्यू ऑफ़ द ईयर अवार्ड भी मिला था. 




ये भी पढ़ें:- Amitabh Bachchan Rekha: ब्रेकअप के बाद जब अमिताभ बच्चन का एक्ट्रेस रेखा से हुआ था आमना-सामना, बिग बी ने उठाया था ये कदम!


शमिता शेट्टी को माना जाने लगा था अगला सुपरस्टार


आपको बता दें कि करियर के शुरुआत में शमिता को लेकर यही माना जा रहा था कि वो अगली सुपरस्टार बनेंगी और अपनी बहन शिल्पा से भी आगे जाएंगी. फिल्म ‘मेरे यार की शादी है’ के एक गाने ‘शरारा-शरारा’ को भी शमिता पर फिल्माया गया था जो कि काफी पॉपुलर हुआ था. हालांकि, आगे चलकर शमिता के करियर में ठहराव आ गया और वो दर्शकों पर कोई ख़ास छाप छोड़ पाने में कामयाब नहीं हो सकी थीं.  शमिता के बारे में बात करें तो इन दिनों वो राकेश बापट के संग अपने रिलेशनशिप को लेकर ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं.


ये भी पढ़ें:- Twinkle Khanna पर कभी Shahid Kapoor थे पूरी तरह लट्टू, करते थे Akshay Kumar की वाइफ का पीछा