बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा सरोगेसी के माध्यम से पैरेंट्स बने. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने बेटी का नाम समीशा शेट्टी कुंद्रा रखा है. सोशल मीडिया के जरिए शिल्पा शेट्टी ने बेटी के आगमन की घोषणा करके सभी को चौंका दिया. जैसे ही ये खबर फैन्स को पता चली लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया.


सरोगेसी से मां बनी शिल्पा शेट्टी ने अब बेटी के नाम रखने की वजह बताई है. मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में, शिल्पा ने खुलासा किया कि वह और राज 5 साल से एक दूसरे बच्चे की कोशिश कर रहे थे. शिल्पा ने यह भी कहा कि वह हमेशा एक बेटी के लिए तरसती रही और जब वह 21 साल की थी, तभी मैंने 'समिशा' नाम सोचा था. शिल्पा की पोस्ट के अनुसार नाम (Samisha) संस्कृत शब्द SA (सा) से बना है जिसका मतलब 'होना' है, वहीं 'मिशा' का रूसी भाषा में मतलब है 'भगवान की तरह कोई.आप इस नाम को हमारी देवी लक्ष्मी समझ सकते हैं.'






शिल्पा ने अपनी बेटी की हाथ की उंगलियों की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर फैन्स को जानकारी दी. शिल्पा शेट्टी ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा था, ''हमारी दुआओं का आज इस चमत्कार के जरिए जवाब मिला है. हम दिल से ईश्वर का आभार व्यक्त करते हैं. हमें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारे घर में एक नन्हीं परी आई है, जिसका नाम समीशा शेट्टी कुंद्रा है. समीशा का जन्म 15 फरवरी को हुआ है.'


फराह खान से लेकर मलाइका अरोड़ा तक, सभी समीशा के आगमन पर शिल्पा और राज को सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. बता दें कि शिल्पा और राज 22 नवंबर 2009 को शादी के बंधन में बंध गए थे.


ये भी पढ़ें:


Kissa-E-Bollywood : शाहरुख के पिता की इस बात ने बदल दी उनकी जिंदगी, बन गए बॉलीवुड के किंग खान


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड