Bigg Boss OTT: बिग बॉस एक ऐसी जगह है जहां व्यक्ति घर में अजनबियों के साथ रहता है और शो के दौरान उसका बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं होता है. बिग बॉस के घर में शामिल होने वाले लोग अपने घरवालों से काफी समय तक दूर रहते हैं. ऐसे में जब घर के उस सदस्य को अपने परिवार के किसी सदस्य से बिग बॉस मिलवाते हैं तो उन कंटेस्टेंट के लिए ये काफी भावुक पल होता है. ऐसे ही एक पल आया कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी के लिए जब वो अपने आंसू नहीं रोक सकीं. दरअसल उन्होंने अपनी बहन और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो मेसेज देखा, जिसके बाद वो इमोशनल हो गईं.
बिग बॉस के घर के अंदर रक्षा बंधन के स्पेशल एपिसोड के दौरान शिल्पा का एक वीडियो मैसेज घरवालों के सामने चलाया गया जहां उन्होंने शमिता को मजबूत रहने और अपना ख्याल रखने के लिए कहा. शिल्पा ने तो यहां तक कह दिया कि शमिता स्ट्रॉन्ग होंगी तो मैं भी स्ट्रॉन्ग फील करूंगी. वीडियो में शिल्पा शेट्टी कहती हैं कि, ‘अगर तुम मजबूत हो, तो मैं मजबूत हूं.,’ शिल्पा ने उन्हें अच्छे से खेलने के लिए भी कहा. इस स्वीट मैसेज ने शमिता को रोने पर मजबूर कर दिया. पिछले वीकेंड का वार एपिसोड में भी शमिता रोने लगी थीं जब उन्होंने करण जौहर को कहा कि, मैं काफी इमोशनल हूं. क्योंकि हमेशा से ही अपनी बहन शिल्पा शेट्टी की छाया में रह रही हूं.
वहीं आपको बता दें कि हाल ही में मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राखी सांवत नजर आ रही हैं. बता दें कि इस बार आने वाले संडे के एपिसोड में राखी सांवत ऑडियंस को एंटरटेन करती नजर आएंगी.
Bigg Boss OTT: शमिता शेट्टी को सपोर्ट करना करण जौहर को पड़ा महंगा, लगी फटकार