Shilpa Shetty ने शेयर किया राज कचौड़ी खाते हुए वीडियो, लिखा- जो चीज राज से शुरू होती है मुझे उनसे प्यार है
बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस कही जानी वाली शिल्पा शेट्टी इन दिनों भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती है. वहां वो हर रोज फैन्स के साथ अपने नए-नए वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती है.
![Shilpa Shetty ने शेयर किया राज कचौड़ी खाते हुए वीडियो, लिखा- जो चीज राज से शुरू होती है मुझे उनसे प्यार है Shilpa shetty shared a video eating Raj Kachori wrote I love those things that begin with Raj Shilpa Shetty ने शेयर किया राज कचौड़ी खाते हुए वीडियो, लिखा- जो चीज राज से शुरू होती है मुझे उनसे प्यार है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/15134635/shilpa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शिल्पा लोगों के दिलों पर राज करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी राज करती है. हाल ही में उन्होंने अपना एक संडा स्पेशल वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया है. जिसे देखकर फैन्स भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. वीडियो में शिल्पा राज कचौरी खाती हुई नजर आ रही है.
संडे को शिल्पा ने मनाया चीट डे
शिल्पा भले ही फिटनेस फ्रीक हो लेकिन संडे को वो ज्यादातर अपना चीट डे मनाती है. और इस दिन स्पेशल डिश का आनंद लेती है. और इस डिश का एक्सपीरियंस वो अपने फैन्स के साथ भी शेयर करती है. हाल ही में शेयर किए गए वीडियो में शिल्पा राज कचौड़ी का स्वाद लेती दिख रही है. वीडियो को शेयर करते शिल्पा ने लिखा कि, ओह हो... बहुत वक्त के बाद संडे को चटपटी राज कचौड़ी खाने को मिली, हॉट, कड़क, मसालेदार और मजेदार बिल्कुल स्वादिष्ट यम. शिल्पा ने आगे लिखा कि, जो भी चीजें राज से शुरू होती हैं उनसे मुझे प्यार है, क्या कहते हो राज कुंद्रा. बता दें कि शिल्पा के पति का नाम राज ही है.
View this post on Instagram
फिल्म 'हंगामा 2' और 'निकम्मा' में दिखेंगी शिल्पा
वहीं बात करें शिल्पा के काम की तो वो बहुत जल्द फिल्म 'हंगामा 2' में नजर आने वाली है, इस फिल्म में उनके साथ परेश रावल, मीजान जाफरी और परिणीता सुभाष भी होंगे. इसके साथ ही वो फिल्म 'निकम्मा' में दिखेंगी.
ये भी पढ़ें-
मां बनने के बाद बदल गया अनुष्का शर्मा का लुक, फोटो शेयर कर लिखा – ‘लाइट कैचर’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)