Mother's Day: शिल्पा शेट्टी ने मदर्स डे विश करते हुए बताया कि उनके लिए और उनकी बहन शमिता के लिए मां क्या है. अभिनेत्री का कहना है कि 'मां शक्ति, गरिमा, नैतिकता और प्यार' का असाधारण उदाहरण हैं. शिल्पा ने कहा, "मैं भगवान की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस जन्म में यह मां दी है, जिन्होंने मुझे बिना शर्त और निस्वार्थ रूप से प्यार और समर्थन दिया है. वह शमिता और मेरे लिए शक्ति, गरिमा, नैतिकता और प्रेम की एक असाधारण मिसाल रही हैं और हमें ऐसा इंसान बनने में मदद की है, जो हम आज हैं. उन्होंने शुरुआती सालों में हमें जो नैतिक और आध्यात्मिक सीख दिया है, वह बहुत ही सुंदर तोहफा है, जिसे कभी चुकाया नहीं जा सकता है."


शिल्पा ने टिकटॉक एप के अभियान हैशटैगथैंक्समां के माध्यम से अपनी मां का शुक्रिया अदा किया है. इस खास अवसर पर अभिनेत्री ने टिकटॉक के एक टेंपलेट का प्रयोग करते हुए मां के प्रति प्यार जताया है. वहीं अभिनेत्री ने अपनी सास का भी शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने अभिनेत्री को हमेशा प्रोत्साहित किया है. अभिनेत्री ने कहा, "आपके प्यार और आशीर्वाद के बिना यह बिल्कुल भी मुमकीन नहीं हो पाता."





इसके साथ ही बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना सभी मांओ को एक सॉन्ग समर्पित करेंगे, जिसका शीर्षक 'मां' है. इसे लेकर अभिनेता काफी उत्साहित हैं.


आयुष्मान कहते हैं, "हालांकि हर एक दिन को मातृ दिवस कहा जाना चाहिए, लेकिन अपने बच्चों के प्रति उनके निस्वार्थ प्रेम व बलिदान को देखते हुए हम उनके लिए खास तौर पर समर्पित इस दिन का जश्न मना सकते हैं. इस मदर्स डे मैं एक खास गाना पोस्ट करूंगा, जिसका शीर्षक मां है, जो हमारी तरफ से हर मां को समर्पित है. मातृत्व की भावना ने मुझे हमेशा आश्चर्यचकित किया है और मैं हमेशा हमारी रक्षा व देखभाल करने वाली शक्ति की प्रशंसा में इस गीत को विनम्रतापूर्वक गाऊंगा."