एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में बतौर जज नजर आएंगी. इस शो के के प्रमोशन के लिए वह इंडियन आइडल 12 में पहुंची. इस दौरान उनके साथ ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ के अन्य जजेस गीता कपूर और अनुराग बसु भी मौजूद थे.
शो के दौरान जहां सभी ने खूब मस्ती मजाक किया तो वहीं शिल्पा ने फिल्म बाजीगर से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया. उन्होंने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कैसे शाहरुख खान ने उनकी मदद की थी.
शिल्पा शेट्टी ने कहा, 'बाजीगर मेरी पहली फिल्म थी और उस समय मैं काफी नर्वस थी. लेकिन शाहरुख बड़े स्वीट थे और वो हमेशा मुझे शांत करते थे और मेरे सीन में मेरी मदद करते थे.'
इसके बाद उन्होंने बाजीगर के मशहूर गाने ‘ऐ मेरे हमसफर’ गाने की शूटिंग का किस्सा सुनाया. शिल्पा ने कहा, 'मुझे इस गाने के बोल पर लिपसिंग करना था, लेकिन मैं इसे ठीक तरह से नहीं कर पा रही थी. इस दौरान शाहरुख खान ने जेंटलमैन की तरह इस गाने के बोल पकड़ने में मेरी मदद की और मुझे सही ढंग से लिपसिंग करने की टेक्निक बताई.'
बता दें शिल्पा शेट्टी ने लंबे समय से बॉलीवुड से दूरी बना रखी है. हालांकि वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव है. उनकी फोटो और वीडियो अक्सर वायरल होते हैं. वैसे शिल्पा के फैंस जल्द ही उन्हें बड़े पर्दे पर एक्टिंग करते देखेंगे. शिल्पा जल्दी ही फिल्म निकम्मा और हंगामा 2 में नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें: