Rohit Shetty Shilpa Shetty Video: हाथ में बंदूक थामें रोहित शेट्टी संग वॉक करती दिखीं शिल्पा शेट्टी, वीडियो में दिखा गजब का स्वैग
रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' के सेट से शिल्पा शेट्टी का नया वीडियो सामने आया है जिसमें उनका स्वैग देखने लायक है.
![Rohit Shetty Shilpa Shetty Video: हाथ में बंदूक थामें रोहित शेट्टी संग वॉक करती दिखीं शिल्पा शेट्टी, वीडियो में दिखा गजब का स्वैग Shilpa Shetty was seen walking with Rohit Shetty holding a gun in her hand, watch video Rohit Shetty Shilpa Shetty Video: हाथ में बंदूक थामें रोहित शेट्टी संग वॉक करती दिखीं शिल्पा शेट्टी, वीडियो में दिखा गजब का स्वैग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/24/6c8e3bfea64e015f9b06cbb1164da2ec_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चाहे सिंघम हो या सिंबा या फिर सूर्यवंशी रोहित शेट्टी इंडस्ट्री में अपने कॉप मूवीज के लिए काफी फेमस है. रोहित ही अधिकांश फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाती हैं. रोहित शेट्ट अब ओटीटी पर धमाका करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने अपनी कॉप सीरिज का ऐलान कर दिया है. कॉप सीरिज के सेट से रोहित शेट्टी और शिल्पा शेट्टी का नया वीडियो सामने आया है
दरअसल, रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में शिल्पा शेट्टी कॉप का रोल निभाते हुए नजर आएंगी. इस सीरीज में शिल्पा के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आएंगे. अब एक्ट्रेस ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में वो रोहित शेट्टी के साथ दिखाई दे रही हैं. वीडियो में शिल्पा हाथ में गन पकड़े रोहित शेट्टी के साथ बड़े ही स्टाइल में वॉक करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में शिल्पा का स्वैग देखने लायक है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- रोहित शेट्टी गो....
View this post on Instagram
बता दें कि इससे पहले रोहित ने सीरीज से शिल्पा का फर्स्ट लुक शेयर किया था. इस फोटो में भी हाथ में बंदूक थी और पीछे चल रही कारों में आग लगी हुई थी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए रोहित शेट्टी ने लिखा, 'वेलकम टू द स्क्वाड शिल्पा! गन बैटल, हैंड टू हैंड कॉम्बैट, हाई स्पीड चेज़ और हां के लिए तैयार हो जाइए! भारतीय पुलिस बल #FilmingNow.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)