BIgg Boss OTT की सेकेंड रनर अप बनकर लौटीं Shamita Shetty, Shilpa Shetty ने घर वापसी पर कही ये बात
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो अपनी छोटी बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को कसकर गले से लगाई हुई दिख रही हैं.
![BIgg Boss OTT की सेकेंड रनर अप बनकर लौटीं Shamita Shetty, Shilpa Shetty ने घर वापसी पर कही ये बात Shilpa Shetty welcomes Shamita Shetty back after Bigg Boss OTT with a kiss BIgg Boss OTT की सेकेंड रनर अप बनकर लौटीं Shamita Shetty, Shilpa Shetty ने घर वापसी पर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/19/c151bc45a0f2b6928bcc304e34bb47a9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) हाल ही में घर वापस लौटी हैं. आपको बता दें कि शमिता शेट्टी बिग बॉस (Bigg Boss) के डिजिटल वर्जन यानी बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में दिखाई दी थीं. यह पहली बार था कि बिग बॉस का शो डिजिटली प्रसारित किया गया था. इस शो में शमिता शेट्टी तीसरे नंबर पर आई थीं. अब शमिता की घर वापसी पर उनकी बड़ी बहन शिल्पा शेट्टी बेहद खुश हैं. शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वो अपनी छोटी बहन को कसकर गले से लगाए हुए हैं.
View this post on Instagram
शिल्पा ने इस पोस्ट में उनके और शमिता के तीन फोटो शेयर किए हैं. इन तस्वीरों में से एक में शिल्पा अपनी छोटी बहन को प्यार से किस भी कर रही हैं. शिल्पा द्वारा शेयर की गई इस फोटो पोस्ट को 3.5 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं, इस पोस्ट पर 1600 से अधिक कमेंट्स भी आ चुके हैं. आपको बता दें कि इससे पहले भी शिल्पा शेट्टी ने शमिता को लेकर एक पोस्ट की थी. जिसमें उन्होंने अपनी छोटी बहन की जमकर तारीफ की थी.
अपनी उस पोस्ट में शिल्पा ने लिखा था, ‘मेरी टुनकी (शिल्पा प्यार से शमिता को टुनकी कहकर बुलाती हैं) टॉप 5 में है और बतौर बहन आज मैं बहुत प्राउड फील कर रही हूं. बिग बॉस के घर में उसकी ईमानदारी और गरिमा को देखकर मुझे काफी खुशी हुई है. तुम पहले से ही मेरी नजर में एक विजेता हो डार्लिंग. उम्मीद करती हूं आप सभी शमिता को बिग बॉस का विनर बनाएंगे.’ आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता के काफी क्लोज हैं और दोनों बहनें एक दूसरे से काफी क्लोज बॉन्डिंग शेयर करती हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT Finale: Shamita Shetty-Nishant Bhat को पछाड़कर Divya Agarwal बनीं विनर, 25 लाख का मिला इनाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)