शादी से दो दिन पहले इस टीवी एक्टर से टूट गया था पुरानी Angoori Bhabhi का रिश्ता, 43 साल की उम्र में हैं अनमैरिड
43 साल की शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) कभी टीवी एक्टर रोमित राज के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों की पहली मुलाकात टीवी शो मायका के सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लग गए थे.
![शादी से दो दिन पहले इस टीवी एक्टर से टूट गया था पुरानी Angoori Bhabhi का रिश्ता, 43 साल की उम्र में हैं अनमैरिड Shilpa Shinde aka Angoori Bhabhi life interesting facts शादी से दो दिन पहले इस टीवी एक्टर से टूट गया था पुरानी Angoori Bhabhi का रिश्ता, 43 साल की उम्र में हैं अनमैरिड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/24/dbb8dbcec6bc13ac2713df7e957aa82e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shilpa Shinde Interesting Facts: टेलीविजन एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. टीवी पर सबसे लोकप्रिय शो भाबीजी घर पर हैं में उन्होंने अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर काफी पॉपुलैरिटी बटोरी थी. लंबे समय तक इस किरदार में शिल्पा को देखते हुए दर्शक उन्हें अंगूरी भाभी के नाम से ज्यादा जानने लगे थे. काफी सालों तक ये किरदार निभाने के बाद जब शिल्पा ने पांच साल पहले ये शो छोड़ा था तो काफी विवाद भी हुआ था. इस शो को छोड़ने के बाद शिल्पा ने बिग बॉस 11 में हिस्सा लिया था और वह विनर बनने में कामयाब हुई थीं.
इसके बाद शिल्पा कॉमेडी शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान का हिस्सा बनीं लेकिन विवाद के चलते महीने के अंदर ही शो छोड़ दिया था. शिल्पा अक्सर प्रोफेशनल लाइफ के विवादों के चलते सुर्खियों में रही हैं लेकिन एक बार उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रही थी. 43 साल की शिल्पा कभी टीवी एक्टर रोमित राज के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों की पहली मुलाकात टीवी शो मायका के सेट पर हुई थी. जिसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लग गए थे. दो साल की डेटिंग के बाद इनकी सगाई भी हो गई थी. 2009 में ये दोनों शादी भी करने वाले थे लेकिन शादी से ऐन वक्त यानी दो दिन पहले दोनों ने अपनी शादी आपसी सहमति से तोड़ दी थी. उसके बाद शिल्पा की अब तक शादी नहीं हुई है.
इसके बाद 2013 का वक्त शिल्पा के लिए काफी भारी साबित हुआ था. उनके पिता की अलजाइमर से मृत्यु हो गई थी. शिल्पा अपने पिता की मौत के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता कभी नहीं चाहते थे कि वो एक्टिंग को अपना प्रोफेशन बनाएं. शिल्पा ने उन्हें खूब मनाया था जिसके बाद उन्होंने उन्हें एक्टिंग में हाथ आजमाने का एक मौका दिया था. इसके बाद शिल्पा एक्ट्रेस बन गईं और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
ये भी पढ़ें:
स्ट्रगल के दौर में ऐसे दिखते थे Kapil Sharma, इस फोटो में पहचानना भी हो जाएगा मुश्किल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)