कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ साल 2015 से प्रसारित हो रहा है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार दिखाई देते हैं और शायद ही ऐसा कोई दर्शक हो जो इस सीरियल को देखने के बाद अपनी हंसी रोक सके. हालांकि, इस टीवी सीरियल के साथ एक कंट्रोवर्सी भी जुड़ी हुई है. असल में इस टीवी सीरियल में ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे निभाया करती थीं. शिल्पा की बदौलत अंगूरी का किरदार घर-घर में फेमस हो गया था. शिल्पा की एक्टिंग और उनका कहा डायलॉग ‘सही पकड़े हैं’ दर्शकों के बीच काफी चर्चित था. 
 
कहते हैं कि अपनी इसी पॉपुलैरिटी को देखते हुए शिल्पा ने सीरियल के मेकर्स से फीस बढ़ाने की डिमांड कर डाली. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स ने इस डिमांड को ख़ारिज कर दिया, नतीजा ये निकला कि शिल्पा और ‘भाबी जी घर पर हैं’ के मेकर्स के बीच जमकर वाद-विवाद हो गया और एक्ट्रेस ने यह सीरियल ही छोड़ दिया.




ख़बरों के अनुसार, शिल्पा शिंदे को तब प्रति एपिसोड 35 हज़ार रुपए मिला करते थे जिसे एक्ट्रेस बढ़वाना चाहती थीं. बहरहाल, भले ही शिल्पा ने ‘भाबी जी घर पर हैं’ के मेकर्स से पंगा लेकर यह सीरियल छोड़ दिया हो लेकिन इससे उनकी आर्थिक स्थिति पर कोई ख़ास असर नहीं पड़ा.




मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा शिंदे की नेटवर्थ आज की डेट में 14 करोड़ रुपए के आसपास है. आपको बताते चलें कि शिल्पा द्वारा यह सीरियल छोड़ने के बाद से एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे अंगूरी भाबी का किरदार निभा रही हैं और दर्शकों द्वारा उन्हें खूब पसंद भी किया जा रहा है.


नोरा फतेही को डांस में टक्कर देती नजर आईं नीतू कपूर, आलिया भट्ट ने किया ये कमेंट...


राम चरण और जूनियर एनटीआर की 'आरआरआर' अब तोड़ेगी बाहुबली 2 का रिकॉर्ड, तेलुगू स्टेट में कमाए इतने करोड़