कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ साल 2015 से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार नज़र आते हैं जिनमें मनमोहन तिवारी बने रोहिताश गौर, अंगूरी भाभी बनीं शुभांगी अत्रे, विभूति नारायण मिश्रा बने आसिफ शेख और अनीता भाभी बनी विदिशा श्रीवास्तव मुख्य हैं. बहरहाल, आज हम इस सीरियल में अंगूरी भाभी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
शिल्पा इस सीरियल की पहली अंगूरी भाभी थीं. यह कहना गलत नहीं होगा कि वो शिल्पा ही थीं जिन्होंने अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग की बदौलत अंगूरी के किरदार को घर-घर में फेमस कर दिया था. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि शिल्पा ने ‘भाबी जी घर पर हैं’ में काम करने से पहले मेकर्स के सामने कौन सी डिमांड रखी थीं ? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिल्पा ने मेकर्स से भारी भरकम पैसों की नहीं बल्कि अपने किरदार के लिए एक ‘तकिया-कलाम’ की डिमांड की थी.
शिल्पा की इस डिमांड पर सीरियल के मेकर्स ने ‘सही पकड़े हैं’ तकिया कलाम तैयार करवाया था. आपको बता दें कि यह तकिया कलाम इतना चर्चित हुआ कि शिल्पा के बाद अंगूरी भाभी के रोल में नज़र आईं शुभांगी अत्रे भी यह तकिया कलाम बोलती नज़र आती हैं. बहरहाल, आपको बता दें कि मेकर्स से हुए झगड़े के बाद शिल्पा ने यह टीवी सीरियल छोड़ दिया था.
कहते हैं कि अपनी बढ़ी हुई पॉपुलैरिटी को भुनाते हुए शिल्पा ने सीरियल के मेकर्स से फीस बढ़ाने की डिमांड की थी. इस डिमांड को मेकर्स ने खारिज कर दिया था जिसके बाद एक्ट्रेस और मेकर्स के बीच जमकर लड़ाई झगड़ा हुआ और शिल्पा ने ‘भाबी जी घर पर हैं’ छोड़ना ही बेहतर समझा था.
यह भी पढ़ें-
आलिया भट्ट से लेकर कियारा आडवाणी तक, काले तिल से अपना जादू चलाती हैं ये अभिनेत्रियां
आलिया भट्ट- रणबीर कपूर की उम्र में है इतना फर्क, बचपन का क्रश रह चुके हैं रणबीर