कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर है’ ना सिर्फ अपने गुदगुदाते अंदाज़ बल्कि कंट्रोवर्सी के चलते भी सुर्ख़ियों में रह चुका है. आज इस टीवी सीरियल से जुड़ी ऐसी ही एक कंट्रोवर्सी के बारे में हम आपको बताएंगे जिसकी चर्चा लंबे समय तक बनी रही थी. यह कंट्रोवर्सी टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे से जुड़ी हुई है जो कभी ‘भाबी जी घर पर है’ में ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभाया करती थीं.


आपको बता दें कि अंगूरी भाभी के किरदार में जान फूंकने और इसे पॉपुलर बनाने का श्रेय शिल्पा शिंदे को ही जाता है. हालांकि, फिर ऐसा क्या हुआ कि शिल्पा इस सीरियल से बाहर हो गईं ? हम आपको बताते हैं. असल में ‘भाबी जी घर पर हैं’ की शुरुआत से ही शिल्पा शिंदे इससे जुड़ी हुई थीं. वहीं, अपने किरदार के पॉपुलर होने के बाद शिल्पा ने सीरियल के मेकर्स से फीस बढ़ाने की डिमांड कर डाली थी.




मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा को तब प्रति एपिसोड 35 हज़ार रुपए मिला करते थे. हालांकि, अपने किरदार की पॉपुलैरिटी के आगे शिल्पा को यह रकम छोटी लगने लगी और ऐसे में उन्होंने मेकर्स से फीस बढ़ाने की डिमांड कर डाली. ख़बरों की मानें तो सीरियल के मेकर्स ने एक्ट्रेस की इस डिमांड को ख़ारिज कर दिया. नतीजे में शिल्पा और सीरियल के मेकर्स के बीच जमकर झगड़ा हुआ और एक्ट्रेस को यह सीरियल छोड़ना पड़ा. 




 
बहरहाल, शिल्पा के यह सीरियल छोड़ते ही शुभांगी अत्रे ने मोर्चा संभाला और इस अंदाज़ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाया कि आज लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं. बताते चलें कि ‘भाबी जी घर पर है’ ने हाल ही में अपने 1700 एपिसोड्स पूरे किए हैं.


यह भी पढ़ेंः


श्रुति हासन और शांतनु हजारिका ने कर ली है शादी, बॉयफ्रेंड ने किया खुलासा


Amrita Sing ने जब गाया था Saif Ali Khan के लिए रोमांटिक गाना, ऐसा था छोटे नवाब का रिएक्शन