Shilpa Shinde Controversy: भाबी जी घर पर है (Bhabi Ji Ghar Par Hai) शो को हर एज ग्रुप के लोग देखना खूब पसंद करते हैं. ये शो ना सिर्फ दर्शकों को गुदगुदाने के अंदाज को लेकर बल्कि कंट्रोवर्सी को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. ऐसे में हम आज आपको इस शो से जुड़ी उस कंट्रोवर्सी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लंबे वक्त तक चर्चा में रही. बता दें आपको इस आर्टिकल के जरिए जिस कंट्रोवर्सी के बारे में बताने जा रहे हैं वो शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) से जुड़ी हुई है. मालूम हो शिल्पा शिंदे भाबी जी घर पर है शो में अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) की भूमिका में नजर आई थीं.


वैसे ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) का कैरेक्टर जितना पॉपुलर है, उसके पॉपुलैरिटी का क्रेटिड शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) को ही जाता है. परेशानी तब बढ़ने लगी जब अपने कैरेक्टर के पॉपुलर होने के बाद शिल्पा ने मेकर्स से फीस बढ़ाने की डिमांड कर डाली. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो के लिए प्रति एपिसोड शिल्पा (Shilpa) को 35 हजार रुपये मिलते थे. जब शिल्पा का कैरेक्टर पॉपुलर हुआ, तो उन्हें महसूस होने लगा कि ये अमाउंट बेहद कम है.




ये भी पढ़ें:- Ek Villain Returns Box Office Collection: पांचवे दिन 'एक विलेन रिटर्न्स' बॉक्स ऑफिस पर गिरी धड़ाम, किया इतना बिजनेस


ऐसे में एक्ट्रेस ने मेकर्स से डिमांड कर डाली कि उनकी फीस बढ़ाई जाए. लेकिन मेकर्स को शिल्पा (Shilpa) की ये डिमांड बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने इसे मानने से इनकार कर दिया. नतीजन मेकर्स और शिल्पा के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हुआ और बीच में ही एक्ट्रेस को शो छोड़ना पड़ गया. जब शिल्पा शिंदे ने इस शो को छोड़ दिया तो भाबी जी घर पर हैं के मेकर्स की तलाश अंगूरी भाभी के रूप में शुभांगी आत्रे पर पूरी हुई. शुभांगी आत्रे (Shubhangi Atre) ने इस कैरेक्टर को बेहद ही खूबसूरती से निभाया. आलम ये है कि जिस तरह दर्शकों ने शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) को अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) के कैरेक्टर में प्यार दिया वैसे ही शुभांगी आत्रे को भी मिल रहा है. 


ये भी पढ़ें:- Aamir Khan की Laal Singh Chaddha के समर्थन में उतरे Milind Soman, ट्वीट कर बोले- ट्रोल्स एक अच्छी फिल्म नहीं...