एक्सप्लोरर
Advertisement
Shilpa Shinde ने Neha Pendse को ‘अनीता भाभी’ के किरदार के लिए कहा परफेक्ट, कोई भी एपिसोड को देखना नहीं करुगीं मिस
टीवी कॉमेडी शो 'भाभी जी घर पर हैं' में जल्द ही गोरी मैम यानी अनीता भाभी के किरदार में एक्ट्रे स नेहा पेंडसे नजर आने वाली हैं. शिल्पा शिंदे ने सोशल मीडिया पर नेहा की खूब तारीफ की है.
बिग बॉस सीजन 11 की विजेता रह चुकीं शिल्पा शिंदे ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. उन्होंने अपने पोस्ट में जानकारी देते हुए बताया कि शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabhiji Ghar Par Hai) में नेहा पेंडसे अनीता भाभी की भूमिका निभाएंगी. शो के शुरूआत में शिल्पा शिंदे ने अंगूरी भाभी का किरदार निभाया था. वहीं कुछ साल पहले शिल्पा के शो छोड़ने के बाद शुभांगी अत्रे अंगूरी भाभी के किरदार को निभाती हुई दिखाई दी थी. आपको बता दें, कुछ महीने पहले सौम्या टंडन ने शो को छोड़ा था और उनके किरदार यानी अनीता भाभी के किरदार के लिए नेहा पेंडसे को ऑफर किया गया था. अब जल्द ही नेहा अनीता भाभी का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगीं.
शिल्पा शिंदे ने नेहा को एक एक्ट्रेस के रूप में पसंद किया है. शिल्पा शिंदे एक इंटरव्यू के दौरान कहती हैं, ‘ईमानदारी से कहें तो ऐसा नहीं है हम दोनों महाराष्ट्र से हैं, लेकिन मैं सच में उनकी एक्टिंग के लिए उन्हें पसंद करती हूं. मैंने उनकी एक्टिंग देखी है और उनके पास कॉमेडी एक्टिंग का एक्सपिरियंस भी है. अगर हम लुक्स की बात करें तो वो काफी सुंदर है. मुझे याद है कि जब मैं शो में थी तो मैं आई कम इन मैडम में तो मुझे वो काफी अच्छी लगती थी.’View this post on Instagram
शिल्पा शिंदे आगे कहती हैं कि, ‘मैंने शुरुआत में कहा था कि वो अनीता भाभी की भूमिका के लिए एकदम फिट होंगी और फिर अचानक मैंने प्रोमो देखा और मैंने उसमें उन्हें देखा. उनके प्रोमो को देख काफी खुशी भी हुई थी. अब मैं उनका कोई भी एपिसोड देखना नहीं भूलूगी.’ आपको बता दें, भाभी जी घर पर है के नए एपिसोड को अगले महीने टेलिकास्ट किया जाएगा.View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion