शिल्पा शिंदे ने नेहा को एक एक्ट्रेस के रूप में पसंद किया है. शिल्पा शिंदे एक इंटरव्यू के दौरान कहती हैं, ‘ईमानदारी से कहें तो ऐसा नहीं है हम दोनों महाराष्ट्र से हैं, लेकिन मैं सच में उनकी एक्टिंग के लिए उन्हें पसंद करती हूं. मैंने उनकी एक्टिंग देखी है और उनके पास कॉमेडी एक्टिंग का एक्सपिरियंस भी है. अगर हम लुक्स की बात करें तो वो काफी सुंदर है. मुझे याद है कि जब मैं शो में थी तो मैं आई कम इन मैडम में तो मुझे वो काफी अच्छी लगती थी.’
शिल्पा शिंदे आगे कहती हैं कि, ‘मैंने शुरुआत में कहा था कि वो अनीता भाभी की भूमिका के लिए एकदम फिट होंगी और फिर अचानक मैंने प्रोमो देखा और मैंने उसमें उन्हें देखा. उनके प्रोमो को देख काफी खुशी भी हुई थी. अब मैं उनका कोई भी एपिसोड देखना नहीं भूलूगी.’ आपको बता दें, भाभी जी घर पर है के नए एपिसोड को अगले महीने टेलिकास्ट किया जाएगा.