90 के दशक की मशहूर अदाकारा एक बार फिर लाइट, कैमरा के सामने वापसी कर रही हैं. हम बात कर रहे हैं 'किशन कन्हैया', 'हम', 'आंखें' और 'खुदा गवाह' जैसी फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी शिल्पा शिरोड़कर की. सिल्वर स्क्रीन पर आज रिलीज हो रही 'गन्स ऑफ बनारस' में शिल्पा शिरोड़कर खास किरदार अदा कर रही हैं.


शिल्पा शिरोड़कर फिल्म इंडस्ट्री का दोबारा हिस्सा बनने पर काफी खुश हैं. अपने दौर को याद करते हुए शिल्पा कहती हैं, "अब सिनेमा में बहुत बदलाव आ चुका है. हर कोई पहले से ज्यादा प्रोफेशनल हो गया है. 90 के दशक में मैं दो-दो शिफ्टों में काम किया करती थी. एक स्टूडियो से भागकर दूसरे स्टूडियो शूटिंग के लिए जाना होता था. उस वक्त ऐसा लगता था जैसे सब कुछ बेतरतीब है मगर अब ऐसा नहीं है. हर कोई जानता है कि उसे क्या करना है."


1989 में फिल्म 'भ्रष्टाचार' से बॉलीवुड में शिल्पा की इंट्री हुई थी. उसके बाद उन्होंने एक दशक तक बॉलीवुड में दिग्गजों के साथ काम किया. कई हिट फिल्में देने के बाद शिल्पा ने शादी के बंधन में बंधकर फिल्मों से दूरी बना ली. मगर एक बार फिर वापसी के बाद शिल्पा का कहना है कि फिलहाल उनके पास इस समय कई सारे प्रस्ताव हैं. लेकिन उम्र के इस स्टेज पर उन्हें रोमाटिंक भूमिका पर गौर नहीं करना है.


 शेखर सूरी निर्देशित फिल्म  'गन्स ऑफ बनारस' में जरीना वहाब, तेज सप्रू, मोहन अघाशे समेत कई कलाकार हैं. गन्स ऑफ बनारस 'बनारस' की पृष्ठभूमि पर एक एक्शन फिल्म है. करन नाथ इसमें रावडी की भूमिका अदा कर रहे हैं.


 तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' के साथ आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही हैं ये फिल्में


कामरा-अर्णब विवाद: हाई कोर्ट में सुनवाई के बाद इंडिगो ने आधा किया कॉमेडियन पर लगा बैन