टीवी के पॉपुलर शो पांड्या स्टोर फेम शाइनी दोशी ने ब्वॉयफ्रेंड लवेश खैरजानी से अपनी सगाई होने का खुलासा किया है. शाइनी और लवेश ने  4 जनवरी, 2020 को एक-दूसरे को इंगेजमेंट रिंग पहनाई थी. शाइनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत और रोमांटिक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह अपनी इंगेजमेंट रिंग को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं. 


शाइनी दोशी का ये ड्रीमी इंगजेमेंट प्रपोजल रहा है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि लवेश सरप्राइज देते हुए घुटने के बल पर बैठकर शाइनी को रिंग दिखाते हुए प्रपोज करते हैं और उनकी उंगुली में रिंग पहनाते हैं. लवेश शाइनी को बीच किनारे रिंग पहनाते हैं. इस पहले दोनों बीच पर साथ में रोमांटिक डांस करते हैं, उनके आसपास रंग बिरंगी हल्की लाइट्स और कैंडल जल रही हैं. 


यहां देखिए शाइनी का रोमांटिक वीडियो-






पिछले साल जनवरी में हुई सगाई


इस वीडियो के बैकग्राउंड में एड शीरन का लव सॉन्ग 'परफेक्ट' चल रहा है. इस वीडियो की खूबसूरती को और बड़ा रहा है. शाइनी ने इस दौरान सफेद रंग का मैक्सी गाउन पहना हुआ है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"यह एक फेरीटेल की तरह है लेकिन ये सच में हैं. 4.01.2020 मेरी जिंदगी का सबसे बेस्ट दिन है."


दी मुबारकबाद


शाइनी दोशी ने आगे लिखा,"एक दूसरे को जानने के तीन साल मुबारक." इसके साथ ही उन्होंने  हैशटैग के साथ हैप्पी थ्री, फोरेवर और इंगेज्ड लिखा है. उन्होंने अपने कैप्शन में दिल वाले और रिंग इमोजी भी शामिल किए हैं. 


एक-दूसरे को तीन साल से जानते हैं कपल


ये कपल पिछले तीन सालों से एक-दूसरे को जानता है और मजबूत हो रहा है. इस पोस्ट से पहले शाइनी ने एक और तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह लवेश के कंधे पर सिर टिकाकर बैठी हैं और आसपास की खूबसूरती को निहारती नजर आ रही हैं.


ये भी पढ़ें-


Liger Movie: OTT पर रिलीज के लिए 200 करोड़ के ऑफर को Vijay Deverakonda ने बताया अफवाह, कहा- मैं इससे ज्यादा थिएटर्स में दे सकता हूं


Vindu Dara Singh ने KRK पर लगाया पैसे लेकर रिव्यू लिखने का आरोप, जवाब में कहा- मैं भिखारी नहीं हूं