एक्टर और स्क्रीन राइटर शिव सुब्रमण्यम का निधन, दो महीने पहले बेटे की भी हुई थी मौत
मशहूर एक्टर और स्क्रीनराइटर शिव कुमार सुब्रमण्यम ने 11 अप्रैल की सुबह दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर के आते ही चारों तरफ शोक की लहर देखने को मिल रही है.
फिल्म इंडस्ट्री के लिए नए हफ्ते की शुरुआत एक बेहद ही दुखद खबर के संग हुई है. आज सुबह बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और स्क्रीन राइटर के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले शिव सुब्रमण्यम का निधन हो गया. एक्टर के निधन की खबर सामने आते ही फिल्म जगत में शोक की लहर सी दौड़ पड़ी है. हालांकि शिव सुब्रमण्यम का निधन किस वजह से हुआ है, अभी तक इस बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है.
शिव सुब्रमण्यम ने परिंदा (1989) और हजारों ख्वाहिशों ऐसी (2005) जैसी उम्दा फिल्मों का स्क्रीन प्ले भी लिखा था. हाल ही में शिव और पत्नी दिव्या ने अपने 16 साल के बेटे को भी खो दिया. शिव ने परिंदा, प्रहार, द्रोहकाल, कमीने, 1942 अ लव स्टोरी, मीनाक्षी सुदरेश्वर, हिचकी, बैंगिस्तान, रॉकी हैंडसम, उंगली, 2 स्टेट्स, रिस्क जैसी क ई फिल्मों और मुक्तिबंधन जैसे कुछ सीरियल्स में भी काम किया था.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) April 11, 2022
आखिरी बार बीते साल शिव सुब्रमण्यम को मीनाक्षी सुंदरेश्वर फिल्म में देखा गया था. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा अहम भूमिका में नजर आई थीं. इसके अलावा भी वो कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. शिव सुब्रमण्यम उनके शानदारा करियर के दौरान, परिंदा के लिए सर्वश्रेष्ठ पटकथा के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार और हजारों ख्वाहिशें ऐसी के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ कहानी से सम्मानित किया गया. इन सबके अलावा शिव कुमार को तीन पत्ती, प्रहार, 2 स्टेट्स और रानी मुखर्जी स्टारर हिचकी में नजर आ चुके थे. इसके अलावा शिव सुब्रमण्यम ने टीवी शो मुक्त बंधन में भा काम किया.
ये भी पढ़ें:- 12 साल छोटे अर्जुन कपूर को डेट करने पर जब मलाइका को कहा गया था बुड्ढी तो एक्ट्रेस ने दिया था करारा जवाब!
ये भी पढ़ें:- सिर्फ 6 साल टिकी थी तब्बू की बहन फराह की पहली शादी, बेहतरीन फ़िल्मी करियर के बावजूद रह गईं गुमनाम!