Shivangi Joshi ने Jannat Zubair संग बॉन्डिंग पर तोड़ी चुप्पी, कभी थी दोनों में कोल्ड वॉर की चर्चा
Shivangi Joshi Opened Up: शिवांगी जोशी इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) में नजर आ रही हैं. इस बीच शिवांगी और दूसरी कंटेस्टेंट जन्नत जुबैर की दोस्ती की खूब चर्चा हो रही है.
Shivangi Joshi On Jannat Zubair: टीवी (Tv) की संस्कारी बहू नायरा यानी शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) को अपने संस्कारों से तो सबका दिल जीतते हुए देखा ही गया है. लेकिन इस क्यूट और बबली एक्ट्रेस को स्टंट करते हुए पहले कभी नहीं देखा गया है. हालांकि अब शिवांगी जोशी अपनी संस्कारी बहू वाली छवि को तोड़कर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के शो खतरों के खिलाड़ी 12 में (Khatron Ke Khiladi 12) खतरनाक स्टंट करने पहुंच चुकी हैं. जबसे एक्ट्रेस ने शो की शूटिंग की है आए दिन वो सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसमें एक्ट्रेस का एकदम अलग अंदाज देखने को मिलता है. शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi Instagram) ने इंस्टाग्राम पर कई ऐसी वीडियो शेयर की हैं जिसमें उनके संग इस शो की दूसरी कंटेस्टेंट जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) दिखाई दे रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले काफी समय से ऐसी खबरें आती रही हैं कि शिवांगी और जन्नत (Jannat) के बीच कोल्ड वार चल रहा है. हालांकि शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने हाल ही में जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) संग अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस मुद्दे पर बात की और कहा कि एक दौर ऐसा भी था जब हम दोनों के बीच बातें नहीं हुआ करती थीं. शिवांगी (Shivangi) ने इसके पीछे की वजह को लेकर कहा कि ये तो हम भी नहीं जानते कि बात क्यों नहीं करते थे, लेकिन ये सच है कि हमारे बीच बातें नहीं होती थी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Anupama: पाखी और अधिक को मिलेगा काव्या का सपोर्ट, क्या वनराज का फूटेगा गुस्सा?
खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) की शूटिंग के दौरान मेरी जन्नत (Jannat) से मुलाकात हुई, फिर हमने अपने आपस की जो भी गलतफहमियां थी उसे दूर कर ली. साथ ही जन्नत (Jannat) कितनी स्वीट लड़की है मुझे इस बात का भी एहसास हो गया, और अब हम दोनों काफी अच्छे दोस्त भी बन गए हैं. इसके अलावा शिवांगी (Shivangi) ने ये भी कहा कि शो के सेट पर सभी उन्हें सीता और गीता नाम से बुलाते हैं. शिवांगी ने ये भी कहा कि हमें लोग जैसे ही सीता-गीता कहते हैं उनकी बातें सुनने के लिए हम मुड़ जाते हैं.
ये भी पढ़ें:- Karan Johar's Criticism: जब जया बच्चन ने की थी भरी महफिल में करण जौहर की आलोचना, फिल्ममेकर ने किया खुलासा