Shoaib Ibrahim Surprised Dipika Kakar: शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) इन दिनों टीवी शो अजूनी में नजर आ रहे हैं. ऐसे में शोएब अपनी वाइफ दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) के बर्थडे को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar Birthday) का बर्थडे 6 अगस्त को है. शोएब ने अपनी वाइफ को हाल ही में चांद बाली गिफ्ट की, अब उन्होंने बर्थडे गर्ल के लिे दुबई का ट्रिप प्लान किया है. जी हां हाल ही में शोएब ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया है कि वो अपनी वाइफ दीपिका के दुबई जाने के सपने को पूरा करके बेहद खुश हैं. शोएब (Shoaib) ने अपनी वाइफ से काफी समय पहले ये वादा किया था कि वो उन्हें दुबई लेकर जाएंगे.
इसके साथ ही एक्टर ने ये भी बताया कि इस प्लानिंग को करते वक्त उनके रास्ते में क्या-क्या रुकावटें आईं. क्योंकि वो टीवी शो की फुल टाइम शूटिंग कर रहे थे. शोएब (Shoaib) ने कहा कि आज एक सरप्राइज है और ये दुबई की टिकट है. एक्टर ने कहा कि फाइनली मैं दीपिका (Dipika) को उनके बर्थडे पर दुबई लेकर जा रहा हूं. एक्टर ने कहा कि शूटिंग की वजह से छुट्टी मिल पाने में मुश्किल हो रही है. शोएब ने कहा कि पहले इतनी छुट्टी नहीं मिल रही थी. लेकिन तपन जी ने मुझे तीन दिन का वक्त दिया दीपिका के संग बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए.
सरप्राइज देख खुशी से झूमीं दीपिका कक्कड़
शोएब (Shoaib) आगे बोले कि मैंने फिर जल्दी से टिकट बुक कर ली. शोएब ने कहा कि मैं दीपिका को आज ही टिकट दूंगा क्योंकि उन्हें प्रीपेयर करने का वक्त मिल जाएगा. शोएब से टिकट मिलने के बाद दीपिका काफी खुश हुईं. दीपिका अपनी हंसी पर काबू नहीं कर पाईं और पूरे घर में खुशी से झूमती हुई दिखाई दीं. शोएब और दीपिका ने प्रोडक्शन हाउस का शुक्रिया किया, क्योंकि शोएब को ऑफ दिया. दीपिका (Dipika) खुशी से झूम रहीं थीं क्योंकि शोएब ने उनके फेवरेट एयरलाइंस में बिजनेस क्लास बुक किया. दीपिका ने भी व्लॉक में खुशी जाहिर की, उन्होंने बताया कि वो एक्साइटमेंट की वजह से पूरी रात नहीं सो पाईं.
ये भी पढ़ें:- Ranbir Kapoor के कारण अटकी Luv Ranjan की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग, सिर्फ एक गाना है फिल्माना