पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार राजीव कपूर के निधन की खबर सुनकर आई सदमे में...
पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार बॉलीवुड एक्टर राजीव कपूर के निधन की खबर सुनकर सदमे में हैं. उन्होने फिल्म हिना में राजीव कपूर के साथ काम किया था.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं. जेबा फिल्म हिना में काम कर चुकीं हैं. हाल ही में राजीव कपूर का दिल का दौरा पड़ने के चलते निधन हो गया था जिसके बाद पूरा कपूर परिवार एक साथ इकट्ठा हुआ. इस बुरी खबर को सुनकर जेबा बख्तियार काफी हैरान हैं. आपको बता दें, फिल्म हिना का प्रोडक्शन राजीव कपूर ने किया था. राजीव कपूर बॉलीवुड में एक एक्टर होने के साथ कमाल के निर्माता और निर्देशक भी थे.
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि, ‘जब मैंने इस खबर को सुना तो मैं एक दम हैरान हो गई. उनके अचानक गुज़र जाने की खबर ने मुझे अंदर से काफी दुखी किया. मुझे बिल्कुल भी समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या कहूं. मैं रणधीर के साथ टच में हूं, जो कि बीते कुछ सालों में बहुत कुछ झेल चुके हैं. उन्होंने अपनी प्यारी मां को खो दिया और अपने भाइयों को भी. वो एक कमाल के इंसान थे, बहुत स्वीट थे वो, बहुत संवेदनशील और दयालु.
आगे बताती हैं कि, फिल्म हिना के प्रोडक्शन में हमने बहुत वक्त साथ में बिताया था. मेरे पास बहुत सारी यादें हैं. राजीव से जुड़ी जो भी यादें हैं वो सभी खुशी और मस्ती से भरी हुई हैं. वो साथ में बहुत हंसी मजाक किया करते थे जिसे सभी एन्जॉय करते थे.