अभिनेता शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म जर्सी पर कोरोना वायरस की दहशत का असर देखा गया है. जिस तरह आए दिन कोरोना के खौफ से एक के बाद इवेंट्स रद्द किए जा रहे हैं और टाले जा रहे हैं. उसी क्रम में अब शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी की शूटिंग को भी कोरोना वारसर डर से रोक दी गई है.


शाहिद कपूर ने शनिवार को घोषणा कर कहा कि उनकी आने वाली फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग को कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर रोक दिया गया है. शाहिद के फिल्म की शूटिंग इस दौरान चंडीगढ़ में चल रही है.


अभिनेता ने फिल्म की शूटिंग के दौरान ट्वीट कर के अपने चाहने वालों को बताया. उन्होंने लिखा, "जैसा कि अभी जो वक्त चल रहा है, उसके मद्देनजर यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम अपनी क्षमता के अनुसार वह सबकुछ करें, जिससे कि यह वायरस न फैले. टीम जर्सी शूट को रद्द कर रहा है, जिससे कि सभी यूनिट के सदस्य अपने घरों में अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहें. जिम्मेदार बनें, सुरक्षित रहें."





उल्लेखनीय है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बीते दिनों शाहिद कपूर को चोट आई थी. इस हादसे के बाद शाहिद को तुरंत प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. मोहाली स्टेडियम में चोट लगने से होंठ में 13 टांके लगे थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर के साथ ये हादसा हो गया जिसमें उन्हें चेहरे पर गंभीर चोट आई है. ये फिल्म क्रिकेट पर आधारित है.


निर्देशक गौतम तिन्नानुरी द्वारा निर्देशित फिल्म 'जर्सी', इसी नाम के तेलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक है.


यहां पढ़ें


Corona Virus: कोरोना के चलते टली परिणीति की 'संदीप और पिंकी फरार' की रिलीज