65 दिनों तक एक ही सीन की शूटिंग, 12 दिनों तक बल्गेरिया के जंगलों में लगाई दौड़, आसान नहीं था जूनियर NTR के लिए RRR के भीम का रोल
इस इंटरव्यू में जूनियर एनटीआर ने फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बाते कीं और बताया कि उनके लिए भीम बनना बिल्कुल भी आसान नहीं था. उन्होने इंटरवल से पहले के खास सीन के लिए लगभग 65 रातों तक शूटिंग की थी.
![65 दिनों तक एक ही सीन की शूटिंग, 12 दिनों तक बल्गेरिया के जंगलों में लगाई दौड़, आसान नहीं था जूनियर NTR के लिए RRR के भीम का रोल Shooting the same scene for 65 days, 12 days spend in Bulgaria forest, know how Junior NTR shoots for rrr 65 दिनों तक एक ही सीन की शूटिंग, 12 दिनों तक बल्गेरिया के जंगलों में लगाई दौड़, आसान नहीं था जूनियर NTR के लिए RRR के भीम का रोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/29/4c0b7b9afdac18bb20f9258d4896dcce_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आरआरआर मूवी ने रिलीज होते ही जो धमाका किया है उससे स्टार कास्ट और फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली बेहद खुश हैं, लेकिन सबसे ज्यादा खुश हैं फिल्म के लीड एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर. क्योंकि उन दोनों ने फिल्म के लिए जो पसीना बहाया है और जो मेहनत की है वो बस ये दोनों ही जानते हैं. हाल ही में Film Companion को दिए एक इंटरव्यू में जूनियर एनटीआर ने रिवील किया कि उनके लिए आरआरआर का भीम बनना कोई आसान नहीं था बल्कि इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की.
जूनियर एनटीआर ने खूब बहाया पसीना
इस इंटरव्यू में जूनियर एनटीआर ने फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बाते कीं और बताया कि उनके लिए भीम बनना बिल्कुल भी आसान नहीं था. उन्होने इंटरवल से पहले के खास सीन को करने के लिए लगभग 65 रातों तक शूटिंग की थी. इसके अलावा इस फिल्म की शूटिंग बल्गेरिया में भी हुई खासतौर से वहां के जंगलों में. जहां फिल्म के निर्देशक राजामौली ने जूनियर एनटीआर को खूब दौड़ाया. खासतौर से शेर के साथ फिल्म के खास सीन को फिल्माने के लिए राजामौली के साथ साथ जूनियर एनटीआर ने भी खूब पसीना बहाया. हालांकि इस सीन को वीएफएक्स की मदद से पूरा किया गया लेकिन पूरी तरह से इस सीन को रीयल दिखाने में काफी मेहनत की गई.
नहीं दिखाई गई स्टार कास्ट को फिल्म
वहीं जूनियर एनटीआर ने ये भी रिवील किया कि फिल्म की रिलीज से कुछ घंटों पहले ही उन्हें फिल्म दिखाई गई थी. इससे पहले उन्होने फिल्म नहीं देखी थी क्योंकि एसएस राजामौली ने इसकी इजाजत नहीं दी थी. राजामौली के काम करने का तरीका सबसे अलग है. यही कारण है कि उन्होंने इस फिल्म से जुड़ी काफी जानकारियां छिपा कर रखी थी. फिलहाल फिल्म रिलीज हो चुकी है और किसी की मेहनत रंग भी लाई है.
ये भी पढे़ंः राम सेतु से लेकर ब्रह्मास्त्र तक, आरआरआर के बाद दर्शकों को पौराणिक कहानियों पर बनी इन फिल्मों का है बेसब्री से इंतजार
ये भी पढे़ंः भाबी जी घर पर हैं: बेहद मुश्किल भरा था आसिफ शेख का स्ट्रगलिंग दौर, कई बार बिन खाना खाए सोने को मजबूर थे 'विभूति'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)