Shraddha Arya Wedding Video: दूल्हे से चिल्लाकर बोलीं Shraddha Arya- 'Rahul आओ मुझे उठाओ', फिर ऐसे गोद में उठाकर ले गए राहुल
Shraddha Arya Wedding Video: टीवी एक्ट्रेस 'श्रद्धा आर्या' ने 16 नवंबर को अपने मंगेतर संग सात फेरे ले लिए हैं. शादी से श्रद्धा आर्या की कई फोटो और वीडियो सामने आ रहे हैं.
![Shraddha Arya Wedding Video: दूल्हे से चिल्लाकर बोलीं Shraddha Arya- 'Rahul आओ मुझे उठाओ', फिर ऐसे गोद में उठाकर ले गए राहुल Shraddha Arya Jaymala video from her wedding watch here Shraddha marriage photos and videos Shraddha Arya Wedding Video: दूल्हे से चिल्लाकर बोलीं Shraddha Arya- 'Rahul आओ मुझे उठाओ', फिर ऐसे गोद में उठाकर ले गए राहुल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/17/315b7939aebb6196c347a4d6b667414f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shraddha Arya Marriage Video: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस 'श्रद्धा आर्या' शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. श्रद्धा ने 16 नवंबर को अपने मंगेतर राहुल शर्मा संग सात फेरे लिए हैं. श्रद्धा आर्या अपनी शादी में बेहद एक्साइटेड नजर आई हैं. एक्ट्रेस की जयमाला का एक बेहद खूबसूरत वीडियो सामने आया है, जो हम आपके लिए लेकर आए है.
श्रद्धा आर्या की शादी के कई फोटो और वीडियो इंटरनेट पर एक-एक करके सामने आ रहे हैं. इनमें एक्ट्रेस की एक जयमाला की भी वीडियो है. इस वीडियो में श्रद्धा रेड कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत ब्राइडल लग रही हैं. वीडियो में श्रद्धा जयमाला के दौरान राहुल को जोर से चिल्लाते हुए दिख रही हैं. श्रद्धा राहुल से चिल्लाते हुए कहती हैं- राहुल आओ मुझे उठाओ... एक्ट्रेस की ये बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग और भी खुशी से चिल्लाने लगते हैं.
इसके बाद राहुल आकर श्रद्धा को गोद में उठाकर जयमाला स्टेज तक ले जाते हैं. इस तरह से खास अंदाज में श्रद्धा और राहुल के जयमाला की रस्म पूरी होती है. इस वीडियो में श्रद्धा अपनी शादी में बेहद खुश नजर आ रही थीं. एक्ट्रेस की शादी का ये वीडियो उनके फैन्स के चेहरे की चमक को और भी बढ़ा रहा है. एक्ट्रेस की शादी की सभी फोटो और वीडियो पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. श्रद्धा की इस जयमाला वीडियो को भी उनके फैंस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
View this post on Instagram
बता दें कि श्रद्धा आर्या इन दिनों जीटीवी के फेमस सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीता के किरदार में नजर आ रही है. प्रीता के किरदार में श्रद्धा ने घर-घर में लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. एक्ट्रेस इससे पहले भी कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. वहीं श्रद्धा के पति राहुल लाइमलाइट से काफी दूर रहते है. राहुल एक नेवी ऑफिसर हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)