Shraddha Arya Relationship: टीवी सीरियल कुंडली भाग्य एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं. श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya Marriage) की हाल ही में शादी हुई है लेकिन इससे पहले उनकी लाइफ में कौन था, इसके बारे में एक्ट्रेस ने खुद खुलासा किया है. श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) और टीवी एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने साथ में एक म्यूजिक वीडियो में काम किया है. श्रद्धा और करण (Shraddha and Karan Kundrra) की केमेस्ट्री म्यूजिक वीडियो में देखने के बाद हर किसी के मन में सवाल था कि क्या ये टीवी स्टार्स डेट कर रहे हैं. 


श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के साथ म्यूजिक वीडियो करने के बाद उनका जन्मदिन आया था, तब दोनों पहली बार अनऑफिशियली पहली बार लंच के लिए मिले थे. उस दौरान उनके दोस्तों के साथ करण ने बर्थडे सेलिब्रेट किया था. तब श्रद्धा (Shraddha Arya) ने करण कुंद्रा (Karan Kundra) के साथ खूब सारी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. श्रद्धा (Shraddha Arya) ने बताया कि इन तस्वीरों को देखने के बाद उनके पुराने से पुराने दोस्तों को लगा था कि हम दोनों कपल हैं लेकिन ऐसा नहीं है. हम दोनों अच्छे दोस्त हैं. 



ये भी पढ़ें:  Anu Aggarwal-Nagma से लेकर Tabu तक, नहीं बन पाईं किसी की दुल्हन, सच्चे प्यार के लिए उम्र भर तड़पती रह गईं ये एक्ट्रेस


श्रद्धा आर्य़ा (Shraddha Arya) ने इंटरव्यू के दौरान अपने करियर प्लान्स के बारे में भी बताया. श्रद्धा (Shraddha Arya) ने टीवी में आने से पहले कई साउथ फिल्मों में भी काम किया है. एक्ट्रेस ने बताया वह अभी अपने काम को लेकर काफी खुश हैं, उनके दिमाग ऐसी कोई जल्दबाजी नहीं है, अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वह ओटीटी के लिए वेब फिल्मस जरूर करना चाहेंगी लेकिन अभी वापस फिल्मों में काम करने को लेकर वह बेताब नहीं हैं. श्रद्धा (Shraddha Arya) ने कहा कि अगर मौका मिला कुछ अच्छा करने का तो वह जरूर करेंगी. 


ये भी पढ़ें: Janhvi Kapoor ने कड़ाके की ठंड में पानी में लगा दी आग! 10-15 हजार नहीं, बल्कि इतनी महंगी बिकिनी पहनकर पूल में उतरीं