श्रद्धा आर्या हुईं बीमार! पति राहुल नागल कुछ यूं रख रहे हैं अपनी प्रीता का खास ख्याल
कुंडली भाग्य की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या इन दिनों अपनी शादीशुदा लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. अब हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें श्रद्धा आर्या बीमार दिखाई दे रही हैं.
![श्रद्धा आर्या हुईं बीमार! पति राहुल नागल कुछ यूं रख रहे हैं अपनी प्रीता का खास ख्याल Shraddha Arya Shared A Video In Which She Is Looking Sick Husnamd Rahul Nagal Taking Care Of Her Like This श्रद्धा आर्या हुईं बीमार! पति राहुल नागल कुछ यूं रख रहे हैं अपनी प्रीता का खास ख्याल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/24/6abd2bced89e31b47d566e2f2cafce24_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
श्रद्धा आर्या की गिनती टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में होती है, ऐसे में वो अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरती रहती हैं. हालांकि जब से उन्होंने राहुल नागल से शादी की है, तब से वो अक्सर कपल गोल्स सेट करती हुई नजर आती हैं. श्रद्धा आर्या ने हाल ही में एक वीडियो शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस के बीमार होने पर उनके पति राहुल उनका ख्याल रखते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है, जिसमें आप देख सकते हैं कि वो थर्मामीटर से बुखार चेक करती दिखाई दे रही हैं. वहीं उनके पति राहुल नागल उन पर प्यार बरसाते हुए दिखाई दे रहे हैं और उन्हें बाद में वो दवा दे रही हैं.
वीडियो को ऊपर लिखा हुआ है- आप जब बीमार होते हैं, तो आपको सिर्फ प्यार की ही जरूरत होती है, ना कि दवा की. बता दें अपने पति के संग इन दिनों श्रद्धा आर्या क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने 21 मार्च को एक बूमरैंग वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी, जिसमें वो अपने पति के संग ड्रिंक एंजॉय कर रही थीं. मालूम हो इस बार श्रद्धा आर्या ने अपने पति के संग शादी के बाद पहली होली मनाई. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
View this post on Instagram
तस्वीरों में ये कपल काफी मस्ती करते हुए नजर आए थे. इन सबके अलावा हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पति का शादी के बाद पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया है. श्रद्धा आर्या ने इस मौके पर पति राहुल नागल के संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थीं. सेलेब्स से लेकर फैंस तक ने श्रद्धा आर्या के पति को जन्मदिन की बधाइयां दीं. बता दें साल 2021 में श्रद्धा आर्या 16 नवंबर को राहुल नागल के संग शादी के बंधन में बंधी थीं. श्रद्धा के पति राहुल नेवी ऑफिसर हैं. ऐसे में शादी के बाद भी ये कपल लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहता है.
ये भी पढ़ें:- इस टीवी एक्टर से ब्रेकअप के बाद रोते हुए कटते थे दिव्यांका त्रिपाठी के दिन, कहा था- मेरे अंदर तूफान था
ये भी पढ़ें:- नहीं बनना चाहते थे एक्टर, नाम बदल किया डेब्यू, हुए फ्लॉप, फिर कुछ यूं बने इमरान हाशमी यूथ के चहेते
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)