Shakti Kapoor Birthday: दिग्गज अभिनेता शक्ति कपूर आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. अभिनेता के सभी फैन्स उनको जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इस खास मौके पर शक्ति कपूर की बेटी ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ एक कूल सेल्फी शेयर की है. एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई फोटो में वो अपने पिता के साथ ट्विन करती नजर आ रही हैं. शक्ति ने जहां ब्लैक कलर की शर्ट पहनी हुई है, वहीं श्रद्धा ने प्रिंटेड टी-शर्ट पहनी हुई है. अपने पिता के कंधे पर झुककर अभिनेत्री मुस्कुरा रही हैं.
श्रद्धा कपूर ने फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे माय बापू.’ उसके बाद पर्पल हार्ट इमोटिकॉन भी शेयर किया. जैसा कि बहुत से लोग जानते हैं, श्रद्धा अपने पिता के साथ एक बेहतरीन बॉन्ड शेयर करती हैं. वह अक्सर अभिनेता के साथ तस्वीरें साझा करती हैं. वहीं श्रद्धा कपूर के भाई और अभिनेता सिद्धांत कपूर ने भी शक्ति के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे पॉप.’
वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धांत ने हाल ही में रूमी जाफरी की फिल्म चेहरे में अभिनय किया. इसमें अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी, रिया चक्रवर्ती और क्रिस्टल डिसूजा भी हैं. चेहरे को दर्शकों और आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. श्रद्धा कपूर की बात करें तो वह लव रंजन की अगली फिल्म में नजर आएंगी. एक्ट्रेस उसी में रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगी. इसके अलावा श्रद्धा को 'चलबाज़ इन लंदन' के लिए भी चुना गया है. कुछ दिन पहले श्रद्धा स्टारर स्त्री ने अपनी रिलीज के 3 साल पूरे किए. फिल्म से फोटो शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी 3, स्त्री के लिए.’ फिल्म में राजकुमार राव और अपारशक्ति खुराना भी थे.