मालदीव में समंदर किनारे सफेद रेत पर लहंगा पहन झूमती दिखीं Shraddha Kapoor, जानें क्या है कारण
Bollywood: मालदीव बॉलीवुड सेलेब्स का फेवरेट स्पॉट है. जहां दिशा पाटनी(Disha Patani), सोनाक्षी सिन्हा(Sonakshi Sinha) और बिपाशा बसु(Bipasha basu) जैसे सितारे नज़र आते रहते हैं और यहां उनके बिकिनी पोज़ खूब वायरल होते हैं. लेकिन इस बार जो हसीना वहां पहुंची है वो बिकिनी में नहीं बल्कि लहंगे में नज़र आ रही हैं
![मालदीव में समंदर किनारे सफेद रेत पर लहंगा पहन झूमती दिखीं Shraddha Kapoor, जानें क्या है कारण Shraddha Kapoor was seen wearing a lehenga instead of a bikini in Maldives, know what is the reason behind this मालदीव में समंदर किनारे सफेद रेत पर लहंगा पहन झूमती दिखीं Shraddha Kapoor, जानें क्या है कारण](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/02172911/shardhha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मालदीव का खूबसूरत समंदर और समंदर किनारे सफेद सफेद रेत...जहां अक्सर बॉलीवुड हसीनाओं के हुस्न का जादू चलता ही रहता है. मालदीव बॉलीवुड सेलेब्स का फेवरेट स्पॉट है. जहां दिशा पाटनी(Disha Patani), सोनाक्षी सिन्हा(Sonakshi Sinha) और बिपाशा बसु(Bipasha basu) जैसे सितारे नज़र आते रहते हैं और यहां उनके बिकिनी पोज़ खूब वायरल होते हैं. लेकिन इस बार जो हसीना वहां पहुंची है वो बिकिनी में नहीं बल्कि लहंगे में नज़र आ रही हैं और उस एक्ट्रेस का नाम है श्रद्धा कपूर(Shraddha Kapoor).
मालदीव में हैं श्रद्धा कपूर
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम(Shraddha Kapoor Instagram) पर एक वीडियो क्लिप शेयर की है जिसमें वो लहंगा पहने हुए नीले समंदर किनारे सफेद रेत पर खुशी से झूमती हुईं नज़र आ रही हैं. उन्होंने भी बिल्कुल समंदर के रंग का लहंगा पहना है जो बेहद ही खूबसूरत है. सी ब्लू और व्हाइट कलर का ये लहंगा श्रद्धा पर काफी खूबसूरत लग रहा है.
View this post on Instagram
लेकिन सोचने वाली बात ये है कि जिस मालदीव में जाकर लोगों के रंग ढंग बदल जाते हैं और जहां से बॉलीवुड सेलेब्स की काफी ग्लैमरस फोटो सामने आती हैं वहां पर श्रद्धा लहंगे में भला क्या कर रही हैं? चलिए इसके पीछे की वजह हम आपको बताते हैं.
शादी अटेंड करने पहुंची हैं मालदीव
दरअसल, मालदीव में श्रद्धा कपूर के कज़िन प्रियांक शर्मा डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं और श्रद्धा उसी शादी को अटेंड करने के लिए मालदीव पहुंची हैं. यही कारण है कि शादी से फ्री होते ही एक्ट्रेस पहुंच गईं समंदर किनारे और वहां बना डाली ये शानदार वीडियो जिसमें श्रद्धा काफी खूबसूरत लग रही हैं. वहीं इस वीडियो के अलावा श्रद्धा की एक ओर वीडियो सामने आई हैं जिसमें वो अपने कज़िन की हल्दी सेरेमनी में नज़र आ रही हैं. और उनके परिवार के बाकी सदस्य भी दिखाई दे रहे हैं. यानि श्रद्धा इस वक्त शादी के दौरान मिले इस हॉलीडे को खूब इन्जॉय कर रही हैं.
ये भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर छाया Nora fatehi का एयरपोर्ट लुक, तस्वीरों में अदा देख हो जाएगा प्यार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)