Shraddha Kapoor का थ्रोबैक वीडियो वायरल, ‘गलियां’ गाने पर किया धमाकेदार डांस
यह वीडियो स्टार स्क्रीन अवॉर्ड का है. जिसमें श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor Video) धमाकेदार परफॉर्मेस दे रही हैं. वो भी अपनी फिल्म एक विलेन के सुपहिट गाने ‘गलियां’ पर. यह थ्रोबैक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
![Shraddha Kapoor का थ्रोबैक वीडियो वायरल, ‘गलियां’ गाने पर किया धमाकेदार डांस Shraddha Kapoor's throwback video goes viral, bang dance on song 'Galiyan' Shraddha Kapoor का थ्रोबैक वीडियो वायरल, ‘गलियां’ गाने पर किया धमाकेदार डांस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/29163035/Shraddha-Kapoor.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) भले ही इंडस्ट्री में नई हों लेकिन थोड़े ही समय में उन्होंने अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है. यही कारण है कि न केवल उनकी फिल्मों को पसंद किया जाता है बल्कि सोशल मीडिया पर उनके थ्रोबैक वीडियो भी खूब वायरल होते हैं. इन दिनों श्रद्धा कपूर का एक ऐसा डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
स्क्रीन अवार्ड का वीडियो वायरल
यह वीडियो स्टार स्क्रीन अवॉर्ड का है. जिसमें श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor Video) धमाकेदार परफॉर्मेस दे रही हैं. वो भी अपनी फिल्म एक विलेन के सुपहिट गाने ‘गलियां’ पर. यह थ्रोबैक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) इस वीडियो में 'गलियां' (Galliyan) सॉन्ग पर धमाकेदार डांस कर रही हैं. उनके डांस को देख वहां बैठे अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जैसे सितारे खूब खुश नजर आए. श्रद्धा कपूर के इस डांस वीडियो को यूट्यूब पर 23 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.फैन्स वीडियो को देख खूब रिएक्शन दे रहे हैं. इससे पहले भी श्रद्धा कपूर का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस सिंगिंग करती दिखी थीं.
23 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
इस वीडियो में श्रद्धा कपूर जहां परफॉर्मेंस दे रही हैं तो वहीं सामने बैठे अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ साथ सभी स्टार्स जमकर उन्हें चीयर कर रहे हैं. यूट्यूब पर इस डांस वीडियो को 23 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही इस पर जमकर रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. फैन्स वीडियो को देख खूब रिएक्शन दे रहे हैं. इससे पहले भी श्रद्धा कपूर का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस सिंगिंग करती दिखी थीं.
अब रणबीर कपूर संग स्क्रीन करेंगी शेयर
श्रद्धा कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो अब वो रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी. उनके पास लव रंजन की अगली फिल्म है जिसका टाइटल अब तक सामने नहीं आया है. श्रद्धा कपूर आखिरी बार बागी 3 में नजर आई थी जो लॉकडाउन से ठीक पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों का प्यार मिला और यह फिल्म जबरदस्त हिट रही थी. लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने के बाद ही सिनेमाघर लॉकडाउन के चलते बंद हो गए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)