श्रवण राठौड़ के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन तक, इन सेलेब्स ने जताया शोक
म्यूजिक कंपोजर श्रवण राठौड़ का कोरोना से निधन हो गया है. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है और बताया है उन्होंने फिल्म धड़कन का म्यूजिक दिया था जो उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी.
![श्रवण राठौड़ के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन तक, इन सेलेब्स ने जताया शोक shravan rathore sudden demise film industry is in deep shock akshay kumar ajay devgan tweeted about condolence श्रवण राठौड़ के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन तक, इन सेलेब्स ने जताया शोक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/23/2aa1aed0e50f5209eadbd7c7796cf37a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देशभर में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना पर काबू पाने में स्वास्थ्य व्यवस्था भी चरमरा गई हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से बेड न मिलने और ऑक्सीजन की कमी की खबरें आ रही हैं. महाराष्ट्र देश का सबसे प्रभावित राज्य है. म्यूजिक कंपोजर श्रवण राठौड़ का निधन भी कोरोना से हो गया है. नदी-श्रवण की जोड़ी ने कई हिट गाने दिए हैं. श्रवण राठौड़ के आकस्मिक निधन की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया है.
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन तक ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. अक्षय कुमार ने तो 90 के दशक के सुपरहिट गानों की भी याद दिलाई है जिन्हें श्रवण ने कंपोज किया था. अक्षय ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपनी सुपरहिट फिल्म धड़कन के गानों को भी याद किया है.
अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, 'म्यूजिक कंपोजर श्रवण की मौत का सुनकर बहुत दुख हुआ. नदीम-श्रवण ने 90 के दशक और बाद में जादुई म्यूजिक बनाया, जिसमें धड़कन मेरे करियर में मील का पत्थर साबित हुई. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.'
Very sad to know about the passing of music composer Shravan. Nadeem-Shravan created magic for many films in 90s and later, including Dhadkan that has remained legendary in my career. Deepest Condolences to his family. 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 23, 2021
अजय देवगन ने लिखा, 'श्रवण ने मेरे करियर में अहम योगदान दिया. एवरग्रीन एल्बम फूल और कांटे के बाद से करीब 30 साल वह मेरे साथ थे. पिछली रात उनकी मौत का पता चला. बेहद दुखद, स्तब्ध हूं. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.'
Shravan (and Nadeem) walked 30 years alongside me in my career with the evergreen album for Phool Aur Kaante. Very sad, very unfortunate to hear of his demise last night. Condolences to his family. #Shravan
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 23, 2021
Deepest condolences to the family and loved ones of Shravan ji. Such a terrible loss...🙏🏼
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) April 23, 2021
दुःखद बहुत दुःखद !! भगवान उनकी आत्मा को शांति दें 🙏🙏🙏🙏🙏 https://t.co/tOx69hK8sL
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) April 22, 2021
Our Music community and your fans will miss you immensely #ShravanRathod ji Rest in peace 🌺Respect and Prayers🌹🇮🇳
— A.R.Rahman #99Songs 😷 (@arrahman) April 22, 2021
Extremely saddened by the tragic news of legendary Music Composer Shravan ji’s (of Nadeem/Shravan fame) demise... He was not just an incredible composer but also possessed an ever loving soul & a beautiful heart.
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) April 22, 2021
May he rest in peace...🙏 pic.twitter.com/rEBI8zkfOb
श्रवण के निधन पर उनके साथी नदीम ने भी दुख जताया है. नदीम ने कहा, 'मेरी शानू नहीं रही. हमने पूरा जीवन साथ देखा था. हमने ऊंचाई और धरातल सब साथ देखा. मैंने उन्हें कभी दूर जाने नहीं दिया भले ही हम दोनों जुदा हो गए. मुझे बहुत दुख हुआ और कहूंगा कि मेरा दोस्त, साथी और सालों का यार अब नहीं रहा. उनका बेटा भी बीमार है. मेरी उससे भी बात हुई.'
ये भी पढ़ें-
जेनिफर विंगेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रही वायरल, एक्ट्रेस का दिखा बोल्ड अवतार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)