25 Years of Sanjay Leela Bhansali: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने सोमवार को फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं. जैसे ही उन्होंने 25 साल पूरे किए आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा ने निर्देशक को शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट्स का सहारा लिया. आलिया भट्ट जल्द ही संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में नजर आएंगी. जबकि प्रियंका चोपड़ा इससे पहले बाजीराव मस्तानी में लीला भंसाली के साथ काम कर चुकी हैं. फिल्म निर्माता की पहली निर्देशित फिल्म 'खामोशी: द म्यूजिकल' ने सोमवार को रिलीज के 25 साल पूरे कर लिए हैं.
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सिंगर श्रेया घोषाल ने कई बार संजय लीला भंसाली के साथ काम किया है. साल 2002 में आई फिल्म 'देवदास' से लेकर 'पद्मावत' तक श्रेया घोषाल ने संजय लीला भंसाली की फिल्मों के लिए बेहतरीन गाने गाए हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें श्रेया घोषाल अपने गाए गानों का मैशअप शेयर करती दिखाई दे रही हैं. श्रेया घोषाल ने इस मैशअप को गाकर फिल्म निर्माता को ट्रिब्यूट दिया. इस वीडियो को श्रेया घोषाल ने काफी घंटो पहले शेयर किया था.
श्रेया घोषाल ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ लिखा था, ‘एक ऐसे व्यक्ति का शानदार सफर जिसे मैं सम्मान के साथ देखती हूं. एक आवारा, एक जादूगर! एक शानदार फिल्म निर्माता और संगीतकार. मुझे उनके साथ काम करने का इतना सौभाग्य मिला है कि मैंने अपनी लाइफ में बहुत सारी फिल्मों में काम किया है. हिंदी फिल्मों में मेरी शुरुआत संजय लीला भंसाली की वजह से हुई और उनका मुझ पर गहरा विश्वास था.’ संजय लीला भंसाली एक ऐसे फिल्म निर्माता हैं जिन्होंने अपनी शानदार कला और शिल्प से भारतीय सिनेमा को फिर से परिभाषित किया है. फिल्म निर्माता 'हम दिल दे चुके सनम', 'देवदास' और हाल की 'गोलियों की रासलीला राम-लीला', जैसी फिल्मों ने हिंदी सिनेमा को एक अलग ही पहचान दिलाई है.
World Music Day: श्रेया घोषाल से लेकर अरमान मलिक तक स्पेशल कंसर्ट में शामिल होंगे 30 सिंगर्स