श्रेयस तलपड़े  अपने ओटीट प्लेटफॉर्म के साथ तैयार हैं. उनका ओटीट प्लेटफॉर्म थिएटर और परफॉर्मिंग आर्ट्स पर फोकस करेगा. श्रेयस तलपड़े ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो लॉकडाउन के बाद बहुत सी चीजें बदल गई हैं. ओटीटी ने बहुत से लोगों को रोमांचक प्रोजेक्ट्स प्रोड्यूस करने का कॉन्फिडेंस दिया है. हमारी इंडस्ट्री ने बहुत मुश्किलें झेलीं हैं लेकिन अब हम वापसी करेंगे. ”


तलपड़े यह भी मानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री के भीतर भी बहुत कुछ बदल गया है. उन्होंने कहा, हमें इस सुधार की जरुरत थी. कहीं न कहीं मैं खुश हूं कि यह सुधार हुआ क्योंकि बॉलीवुड में थोड़ी अराजकता फैलती जा रही थी. यह सही नहीं, सब कुछ वन साइडिड था. इसलिए यह बदलाव जरूरी थी. अब हम सबके पास एक बराबर खेल का मैदान है. चीजें अब अच्छी चल रही हैं. ”


46 साल के इस अभिनेता के लिए 2021 काफी बिजी रहने वाला है. इस साल उनके एक्टिंग और डायरेक्शन दोनों ही प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं. बता दें तलपड़े ने 2017 में पोस्टर ब्यॉज के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था.


तलपड़े का कहना है कि इस साल वह अपनी मराठी फिल्म भी प्रोड्यूस करेंगे. उनका यह भी कहना है कि उनके पास कुछ हिंदी फिल्मों के ऑफर्स भी हैं जिन्हें करने पर वह विचार कर रहे हैं क्योंकि रोल बहुत अच्छे हैं.


इसके अलावा श्रेयस अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ तैयार हैं जो कि थिएटर और परफॉर्मिंग आर्ट्स पर फोकस करेगा. वह कहते हैं, “यह बहुत खास प्लेटफॉर्म है. हम जल्द ही लॉन्च करेंगे. हमारे पास अभी 100 घंटे का कंटेंट है. हमें बहुत खुशी है कि महामारी के दौरान हमने 730 लोगों को नौकरी दी. यह एक ऐसी संतोष है जिसकी तुलना नहीं की जा सकती है. ”


यह भी पढ़ें:


Priyanka Chopra ने बताई वजह, बॉलीवुड में खुद के साथ हुए अपमानजनक व्यवहार पर क्यों साध ली थी चुप्पी