Shruti Hassan On Relationship: श्रुति हासन का खुलासा- मैंने कई एक्टर्स को किया डेट, लेकिन तजुर्बा रहा बेहद डरावना
Shruti Hassan On Relationship: एक्ट्रेस श्रुति हासन ने अपने हालिया इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप के बारे में कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं।
![Shruti Hassan On Relationship: श्रुति हासन का खुलासा- मैंने कई एक्टर्स को किया डेट, लेकिन तजुर्बा रहा बेहद डरावना Shruti Haasan talk about her relationship before boyfriend Shantanu Shruti Hassan On Relationship: श्रुति हासन का खुलासा- मैंने कई एक्टर्स को किया डेट, लेकिन तजुर्बा रहा बेहद डरावना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/25/b5cdb1ecdc422eda17c6610e3fb3652b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकीं एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) सुपरस्टार प्रभात (Prabhat) के साथ फिल्म ‘सलार’ (Salaar) की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसकी अगले साल रिलीज होने की संभावना है. जहां एक तरफ उनके लाखों फैंस श्रुति के शानदार कमबैक का इंतजार कर रहे हैं, वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पास्ट रिलेशनशिप के बुरे अनुभव को साझा किया है.
दरअसल, श्रुति हासन ने ‘ई-टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों को डेट किया, लेकिन इसका अनुभव उनके लिए भयानक था. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि, उनकी इंडस्ट्री में लोग दयालुता और अच्छे व्यवहार को महत्व नहीं देते हैं.
श्रुति हासन का रिलेशनशिप पर खुलासा
एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने पहले कई एक्टर्स को डेट किया है और यह अनुभव भयानक था. मैं ऐसे कई लोगों से मिली हूं खासकर फिल्म इंडस्ट्री में, जो दयालुता और अच्छे व्यवहार को महत्व नहीं देते हैं. मैंने जिन एक्टर्स को डेट किया, वे मुझे नहीं मिले. इसलिए मैंने इंडस्ट्री से बाहर डेट करना शुरू किया, जो मेरे जैसे समान विचारधारा रखते हैं.”
बॉयफ्रेंज शांतनु से कैसे मिलीं श्रुति हासन?
एक्ट्रेस ने इसी इंटरव्यू में ये भी बताया कि, वह कैसे विजुअल आर्टिस्ट शांतनु हजारिका से मिलीं. उन्होंने कहा, “हम दोनों कॉमन फ्रेंड्स के जरिए मिले थे और कला, संगीत व सिनेमा के प्रति प्रेम की वजह से हमारे बीच दोस्ती बढ़ी थी. उनके जैसे लोग बहुत कम ही होते हैं. वह बहुत दयालु और प्रतिभाशाली हैं. वह एक विजुअल आर्टिस्ट व इलस्ट्रेटर हैं और मुझे उनकी ये कला बेहद प्रेरक लगती है.”
शादी से श्रुति हासन को होती है घबराहट
श्रुति हासन का कहना है कि, वह अभी शादी के मूड में नहीं हैं, क्योंकि ये विचार उन्हें परेशान करता है. एक्ट्रेस ने कहा, “इस समय शादी के विचार से मुझे घबराहट होती है. मैं अभी शादी करने के मूड में नहीं हूं.” हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि, क्या इसकी वजह उनके माता-पिता (कमल हासन और सारिका) का अलगाव है, तो एक्ट्रेस ने इस बात को खारिज करते हुए कहा, “नहीं, जब वह साथ थे, तो वह एक अच्छे जोड़े थे और यही चीज मैंने उनमें देखा है.”
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)