'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और 'भूत' की कमाई में आई गिरावट, 8वें दिन इन फिल्मों ने की इतनी कमाई
समलैंगिक विषय पर बनी आयुष्मान की फिल्म ने पहले हफ्ते में 44.84 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और आठवें दिन इसने 2.08 करोड़ रुपये की कमाई की.
पिछले हफ्ते की बॉलीवुड रिलीज, आयुष्मान खुराना की नई फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और विक्की कौशल की 'भूत भाग एक : द हॉन्टेड शिप' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धीमी कमाई के साथ बिजनेस कर रही हैं. समलैंगिक विषय पर बनी आयुष्मान की फिल्म ने पहले हफ्ते में 44.84 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और आठवें दिन इसने 2.08 करोड़ रुपये की कमाई की. यह इसका दूसरा शुक्रवार था. फिल्म अब तक कुल 46.92 करोड़ का व्यापार कर चुकी है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, "भारत में शुभ मंगल ज्यादा सावधान ने 8वें दिन ठीक-ठाक कमाई की. दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 2.08 करोड़ की कमाई की. कुल फिल्म की कमाई 44.92 करोड़ है."
#ShubhMangalZyadaSaavdhan maintains decent hold on Day 8... [Week 2] Fri 2.08 cr. Total: ₹ 46.92 cr. #India biz. #SMZS
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 29, 2020
विक्की की फिल्म का हाल इससे बुरा रहा. हॉरर ड्रामा फिल्म ने अभी तक घरलू बाजार में पहले हफ्ते में 24.18 करोड़ का कारोबार किया है. वहीं 8वें दिन फिल्म केवल 1.02 करोड़ का ही बिजनेस कर सकी. अभी तक फिल्म की कमाई 25.02 करोड़ है.
तरण आदर्श ने कहा, "भारत में भूत (दूसरे हफ्ते) शुक्रवार को 1.02 की कमाई के साथ कुल 25.20 करोड़ का व्यापार कर सकी."
उल्लेखनीय है कि ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन रिलीज हुई थी. चूंकि दोनों कलाकार अपनी फैन फॉलोइंग के लिहाज से अच्छी पकड़ रखते हैं, इस वजह से दर्शकों का बट जाना लाजमी था. इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'थप्पड़' के अवाला किसी बड़ी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एंट्री नहीं की है. जिसका फायदा दोनों फिल्मों को हो सकता है.
देखना होगा कि ये फिल्में आनेवाले दिनों में कैसा परफॉर्म करती हैं.
यहां पढ़ें
स्वरा भास्कर के खिलाफ दायर हुई याचिका, धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का लगा है आरोप
इस अंदाज़ में समंदर किनारे वेकेशन एंजॉय कर रही हैं बिग बॉस की यह एक्स कंटेस्टेंट