Shubhangi Atre Education: अंग्रेजी में बार-बार गलती करने वालीं अंगूरी भाबी की पढ़ाई लिखाई जान रह जाएंगे हैरान!
शुभांगी अत्रे की पढ़ाई (Shubhangi Atre Education) की बात करें तो वो खूब पढ़ी लिखी हैं. उनका एजुकेशन जाकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
![Shubhangi Atre Education: अंग्रेजी में बार-बार गलती करने वालीं अंगूरी भाबी की पढ़ाई लिखाई जान रह जाएंगे हैरान! Shubhangi Atre Education you will surprised to know about bhabiji ghar par hain fame shubhangi atre Shubhangi Atre Education: अंग्रेजी में बार-बार गलती करने वालीं अंगूरी भाबी की पढ़ाई लिखाई जान रह जाएंगे हैरान!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/07/3c65d9befc6f52302698d833dfc46f1e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shubhangi Atre Per Episode Fees: भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) में अंगूरी भाबी (Angoori Bhabi) का किरदार हमेशा से ही खूब पसंद किया जाता रहा है. उनका बोड़मपना लोगों को हंसाता है तो बार बार लड़खड़ाती अंग्रेजी लोगों को खूब गुदगुदाती है. कुल मिलाकर मोहल्ले पर ही नहीं बल्कि अंगूरी भाबी इस शो के दर्शकों के दिलो पर भी खूब राज कररही हैं. खैर, ये तो थी अंगूरी भाबी (Angoori Bhabi) की बात लेकिन बात करें इस किरदार को निभाने वालीं शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) की तो उन्हें हल्के में लेने की भूल बिल्कुल भी न करें.
खूब पढ़ी लिखी हैं शुभांगी अत्रे
शुभांगी अत्रे की पढ़ाई (Shubhangi Atre Education) की बात करें तो वो खूब पढ़ी लिखी हैं. उनका एजुकेशन जाकर आप भी हैरान रह जाएंगे. मध्यप्रदेश की रहने वालीं शुभांगी अत्रे ने MBA किया है. लेकिन चूंकि उन्हें शुरू से ही एक्टिंग में रूचि थी लिहाजा मुंबई आकर उन्होंने अपने सपने को सच करने की ठान ली थी और आज वो इस सपने को साकार कर चुकी हैं. शुभांगी अत्रे ने कुछ साल पहले इस शो को ज्वाइन किया था. उससे पहले इस किरदार को शिल्पा शिंदे निभा रही थीं. तब शायद ही कोई जानता था कि शुभांगी अत्रे इसे निभा पाएंगीं या नहीं लेकिन उन्होंने खुद को साबित किया और आज वो दिलो पर अंगूरी भाबी बनकर राज कर रही हैं.
एक दिन का लेती हैं इतनी फीस (Shubhangi Atre Per Episode Fees)
वहीं इस आइकॉनिक किरदार को निभा चुकीं शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) को इस शो में अच्छी खासी फीस मिलती है. उनकी एक एपिसोड की फीस 40 से 50 हजार रुपए हैं. वो लगभग हर एपिसोड में नजर आती हैं और इस तरह महीने में वो लाखों कमाती हैं. वैसे आपको बता दें कि शुभांगी अत्रे शादीशुदा हैं और उनकी 14 साल की एक बेटी भी हैं. शुभांगी परिवार के साथ मुंबई में ही रहती हैं और खुशहाल जिंदगी जीती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)