'भाभीजी घर पर हैं' की 'अंगूरी भाभी' ने चाइनीज़ प्रोडक्ट के बायकॉट का किया एलान, डिलीट किया TikTok
एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने अपना टिक टॉक अकाउंट डिलीट कर दिया है. शुभांगी लोकल बिजनेस को सपोर्ट करना चाहती हैं.
नई दिल्ली: फेमस टीवी सीरियल 'भाभी जी घर हैं' में 'अंगूरी भाभी' का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने अपना टिक टॉक अकाउंट डिलीट कर दिया है. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी. शुभांगी ने टिक टॉक अकाउंट डिलीट करने का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि वह लोकल बिजनेस को सपोर्ट करना चाहती हैं.
शुभांगी अत्रे ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ''चीन द्वारा विकसित सभी सॉफ्टवेयर को मैंने डिलीट कर दिया है..मैं कोशिश करूंगी कि चीन द्वारा बनाए गए किसी भी हार्डवेयर का उपयोग न करूं...क्या आप भारत के साथ हैं.'' शुभांगी अत्रे का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बता दें कि शुभांगी के टिक टॉक पर काफी फॉलोअर्स थे.
शुभांगी ने कहा कि TikTok एक पॉपुलर मीडियम है और इसका उपयोग भविष्य में प्रमोशनल एक्टिविटी के लिए किया जा सकता है. लेकिन मैं अपने फैसले पर अटल रहूंगी और इस एप का इस्तेमाल नहीं करूंगी.
टिक टॉक ऐप डिलीट करने के बाद शुभांगी ने कहा कि मेरे बहुत सारे टिक टॉक फैन्स थे. अब मैं इतने सारे लोगों को एक साथ इस प्लेटफॉर्म को छोड़ने के लिए तो नहीं कह सकती, लेकिन यह मेरा तरीका है किसी देश के प्रोडक्ट को नहीं कहने का. उस देश ने हमें और हमारे सैनिकों के लिए बहुत सारी मुश्किलें पैदा की हैं.
बता दें कि शुभांगी अत्रे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. शुभांगी ने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है.
ये भी पढ़ें:
कार में बैठकर शादी के लिए जाना चाहते थे अमिताभ, ड्राइवर ने उतारकर कहा-घोड़ी पे बैठाकर ले जाउंगा
रणबीर कपूर के साथ वायरल हो रही है अनुष्का शर्मा की ऐसी तस्वीर, यहां देखिए जबरदस्त कैमिस्ट्री